बिग बॉस के फाइनलिस्ट संग्राम सिंह की लिव-इन गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी लोनावला पहुंच चुकी हैं. पायल को बेसब्री से इंतजार है कि कब उनके ब्वॉयफ्रेंड संग्राम बिग बॉस के घर से बाहर निकलेंगे. अपने प्यार से दूर रहते हुए पायल को दो महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं. पायल ने कहा कि अब लोग उनको संग्राम की गर्लफ्रेंड कहकर पुकारने लगे हैं.
संग्राम से मिलने के लिए बेताब पायल ने कहा, 'मैं बस उसके घर से बाहर आने का इंतजार कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि वो सबसे अंत में घर से बाहर निकले. मैं बस उसे अपने गले से लगा लेना चाहती हूं क्योंकि इस दौरान मैंने उसे बहुत मिस किया है.'
संग्राम के घर के अंदर जाने के फैसले के बारे में पायल ने बताया, 'जब उसके पास बिग बॉस के घर में जाने का ऑफर आया तो उसे लग रहा था कि वो जाए या नहीं जाए? वो अपनी फील्ड में अचीवर है लेकिन भारत में बस क्रिकेटरों और बॉलीवुड स्टार्स को ही लोकप्रियता मिलती है. मैंने उसे शो पर जाने के लिए पुश किया.'
पायल ने कहा, 'पहले लोग संग्राम को पायल रोहतगी के ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर जानते थे लेकिन अब मुझे लोग उसकी गर्लफ्रेंड के रूप में पहचानने लगे हैं. इसका मतलब है कि उसने शो पर अपना प्रभाव छोड़ा है.'