जिंदगी के उतार-चढ़ाव को सच में कोई समझ नहीं सकता कल तक जहां इशिता-रमन की लाइफ में प्यार दस्तक दे रहा था. आज फिर से वहां पर आंसूओं ने अपनी जगह बना ली है.
हाल के एपिसोड में दिखाया गया था कि शगुन की असलियत सामने आने के बाद से परिवार में सबकुछ सही होने लगा था लेकिन एकबार फिर से पीहू के दिल में इशिता के लिए भरी नफरत बाहर आ गई. पीहू के ऐसे बर्ताव से इशिता का दिल इतना दुखा कि वह घर छोड़कर जाने को मजबूर हो गई.
रमन ने किसी तरह से इशिता को संभाला और उन्हें घर से जाने से रोक लिया. अब वह इशिता की मदद से खाना पकाना सीख रहे हैं क्योंकि पीहू के स्कूल में एक कूकिंग कॉम्पिटीशन होने वाला है जिसे रमन ने भी हिस्सा लिया है. अब देखना ये है कि पति और पिता की ये जिम्मेदारी वह कितनी बाखूबी से निभा पाते हैं.