scorecardresearch
 

सबसे चुनौतीपूर्ण था काली का अवतार बनना: मदिराक्षी

‘सिया के राम’ में सीता की भूमिका निभाने वाली मदिराक्षी को एक सीक्वेंस पूरा करने में बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
मदिराक्षी
मदिराक्षी

Advertisement

स्टार प्लस के लोकप्रिय पौराणिक शो ‘सिया के राम’ में सीता की भूमिका निभाने वाली मदिराक्षी के काम को शो की शुरुआत से ही तारीफें मिल रही हैं. शो के आने वाले एपिसोड में राम उर्फ आशीष शर्मा और रावण उर्फ कार्तिक जयराम के बीच महायुद्ध की शुरुआत होने वाली है.

शो में हाल ही में एक ड्रीम सीक्वेंस दिखाया गया जहां सीता ने मां काली का अवतार लेकर रावण के अपराधों के लिए उसका वध कर दिया जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. लेकिन देखने में बेहद खूबसूरत यह सीक्वेंस पूरा करने में मदिराक्षी को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

मदिराक्षी ने बताया, ‘सिया के राम ने मुझे अपनी क्षमताओं को परखने का पूरा मौका दिया है. ड्रीम सीक्वेंस के अनुसार काली मां को डरे और घबराए रावण को मारने की कोशिश करनी थी. सीता को पहली बार निडर, आक्रामक और साहसी महिला के अवतार में दिखना था. मैं असल जिंदगी में बहुत शांत हूं और यह मेरे स्वभाव से बिल्कुल अलग भूमिका थी जिसके लिए मैं सिंहासन यानि लॉयन पोज की प्रैक्टिस कर रही थी जिससे मैं अपनी जीभ ज्यादा से ज्यादा बाहर निकाल सकूं. मेकअप मैन ने विनम्र और सहज सीता के उलट मेरा ऐसा मेकअप किया जिससे मैं बिल्कुल अलग सी दिख रही थी.’

Advertisement
Advertisement