scorecardresearch
 

सीरियल 'पॉकेट में आसमान' में रानी को बनना है डॉक्टर, मगर शादी के बाद कैसे पूरा होगा सपना?

स्टार प्लस सीरियल 'पॉकेट में आसमान' एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे डॉक्टर बनना रहता है, लेकिन मजबूरी में जल्दी शादी करनी पड़ती है. रानी एक ऐसी लड़की है जिसे लाइफ में सब कुछ चाहिए. उसे अच्छा करियर तो चाहिए ही साथ ही पति, बच्चे एक अच्छी फैमली सब कुछ चाहिए.

Advertisement
X
पॉकेट में आसमान
पॉकेट में आसमान

स्टार प्लस सीरियल 'पॉकेट में आसमान' एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे डॉक्टर बनना होता है, लेकिन मजबूरी में जल्दी शादी करनी पड़ती है. रानी एक ऐसी लड़की है जिसे लाइफ में सब कुछ चाहिए. उसे अच्छा करियर तो चाहिए ही साथ ही पति, बच्चे एक अच्छी फैमली सब कुछ चाहिए. रानी के पति भी डॉक्टर ही हैं और वह रानी की इस जर्नी में मदद तो करते हैं, पर उसे डर रहता है कि वह सब कुछ कैसे मैनेज करेगी. कैसे वह प्रेगनेंसी के दौरान आने वाले उतार-चढ़ाव के साथ अपने डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करेगी.

Advertisement

घर के जिम्मेदारी निभाते हुए बनती है डॉक्टर 

सीरियल 'पॉकेट में आसमान' में शादी के बाद भी रानी डॉक्टर बनने का सपना नहीं छोड़ती. वह घर के जिम्मेदारी निभाते हुए डॉक्टर की पढ़ाई करती हैं. प्रेगनेंसी के दौरान ही एग्जाम भी देती है और एक अच्छी डॉक्टर भी बनती है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम ''पॉकेट में आसमान' के सेट पर पहुंची थी. जहां रानी डॉक्टर से प्रेगनेंसी की सलाह तो लेते ही हैं साथ ही उनसे डॉक्टर के करियर में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में भी जानती है. 

डॉक्टर रानी को बताती है कि एक डॉक्टर का काम 24X7 का होता है. ऐसे में फैमली और पत‍ि का स्पोर्ट काफी जरूरी हो जाता है. अगर उनका स्पोर्ट रहता है तो आप दोनों जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकते हो.

Advertisement

प्रेगनेंसी के दौरान क्या-क्या समस्याएं हो सकती है

इसके बाद डॉक्टर रानी को प्रेगनेंसी के दौरान क्या-क्या समस्याएं हो सकती है, इसके बारे में बताती है. वह कहती है प्रेगनेंसी के शुरुआती 3 महीने काफी डिफिकल्ट होते हैं. इस दौरान मन चिड़चिड़ा हो जाता है, शरीर में कई बदलाव आने लगते हैं, थकान महसूस होती है. तो वहीं प्रेगनेंसी के अगला तीन महीना काफी अच्छा होता है. आखिरी तीन महीनों में काफी परेशानी होती है. इस समय फिजिकल परेशानी काफी बढ़ जाती है.

वहीं, रानी पॉकेट में आसमान का अर्थ भी बताते हुए कहती हैं, एक ऐसी लड़की जिसके पास सब कुछ है. करियर, प्यार, परिवार सब कुछ है. वह किसी चीज में कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती. सीरियल 'पॉकेट में आसमान' में अभिका मालाकार और फरमान हैदर लीड रोल में हैं. अभिका इसमें रानी तो फरमान इसमें दिग्विजय का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement