scorecardresearch
 

ब्रेकअप के बाद पूजा बिष्ट ने शरद मल्होत्रा पर लगाए किसी और से अफेयर के आरोप

शरद मल्होत्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड पूजा बिष्ट से ब्रेकअप कर लिया है. अलग होने के बाद पूजा ने शरद पर कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शरद ने दो महीने मुझे धोखे में रखा. वो किसी और लड़की से मिलता था.

Advertisement
X
शरद मल्होत्रा, पूजा बिष्ट
शरद मल्होत्रा, पूजा बिष्ट

Advertisement

शरद मल्होत्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड पूजा बिष्ट से ब्रेकअप कर लिया है. अलग होने के बाद पूजा ने शरद पर कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शरद ने दो महीने मुझे धोखे में रखा. वो किसी और लड़की से मिलता था.

पूजा ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा- 6 महीने पहले शरद ने अजीब बर्ताव करना शुरू कर दिया था. वो अचानक से दिलचस्पी खोने लगा था. मुझे लगा कि काम के तनाव की वजह से वो ऐसा कर रहा है. मुझे ऐसा कतई नहीं लगा था कि वो रिश्ता खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है. दो महीने पहले मुझे पता चला कि वो किसी लड़की से मिल रहा है.

दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स-बॉयफ्रेंड का फिर क्यों हुआ ब्रेकअप?

पूजा ने ये भी हिंट किया कि शायद दोनों का अफेयर चल रहा है. पूजा ने कहा- शरद ने मुझे कहा कि मेरे मैनेजर ने उस लड़की के साथ मीटिंग फिक्स की है, लेकिन असल में दोनों इंस्टाग्राम पर मिले थे. इसके बावजूद मैंने कुछ गलत नहीं सोचा था. मैंने कभी उसके काम में दखल नहीं दिया था तो मुझसे झूठ बोलने का कोई मतलब नहीं था.

Advertisement

पूजा ने कहा कि ब्रेकअप से वो शॉक में हैं. उन्होंने कहा- ब्रेकअप के दिन उसने मुझसे कहा कि उसे मेरा साथ कोई कनेक्शन फील नहीं होता. उसने यह भी कहा कि दो महीने पहले एक ज्योतिषी ने उससे कहा है कि वो मुझे छोड़ दे क्योंकि उसका मेरे साथ रहना ठीक नहीं है. वो हमारा रिश्ता अपनी मम्मी और ज्योतिषी के कहने पर खत्म करना चाहता था. उसने मुझे दो महीने अंधेरे में रखा.

पूजा ने यह भी कहा कि शरद ने एक महीने पहले ही उनसे शादी की बात की थी. यहां तक कि रिश्ते के शुरुआती दौर में ही उसने पूजा की मम्मी से शादी के बारे में बात की थी.

Ex की बात करते हुए रो पड़ीं दिव्यांका, ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल

शरद ने भी इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने माना है कि उन्हें शादी का फोबिया है. उन्होंने कहा- मैंने पूजा की मम्मी से कहा था कि मैं भविष्य में पूजा के साथ सैटल होना चाहूंगा, लेकिन शादी का फोबिया होने के कारण मैं पीछे हट गया. वो मेरी गलती थी, मैं मानता हूं. मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहता था, लेकिन चीजें मेरी हाथ से निकल गईं.

उन्होंने किसी और से अफेयर की बात का भी खंडन किया. उन्होंने कहा- यह कारण बिल्कुल भी नहीं है. हमारे बीच कोई थर्ड पार्टी शामिल नहीं है.

Advertisement

आपको बता दें कि पूजा से रिलेशनशिप शुरू करने से पहले शरद टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के साथ 8 साल रिश्ते में रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement