कंगना रनौत के शो लॉक अप से बाहर आने के बाद पूनम पांडे इधर-उधर अजीब हरकतें करती नजर आ ही जाती हैं. पार्टी में वल्गर डांस करने के बाद अब पूनम पांडे मुंबई की सड़कों पर नजर आईं. पूनम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आम खरीदती नजर आ रही हैं. वीडियो में आम हाथ में लिये खड़ी पूनम उसे चाटने की एक्टिंग करती हैं. बस यही चीज देखकर यूजर्स भड़क गए हैं.
पूनम पर भड़के यूजर्स
इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे का यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में व्हाइट मिनी ड्रेस पहने पूनम पांडे नजर आ रही हैं. पूनम आम की दुकान पर जाती हैं. यहां उन्हें पैपराजी घेर लेती हैं. उनके आसपास कई लोग भी हैं. ऐसे में पूनम कैमरा को आम चाटते हुए पोज देती हैं. मुंबई के रोड पर उन्हें ऐसी हरकत करना महंगा पड़ गया है.
कई यूजर्स पूनम पांडे की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं. यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए उन्हें 'चीप' और 'अश्लील' बता दिया है. एक युजर ने लिखा, 'अब किसी को दिक्कत नहीं है. ये ऐसी हरकतें पब्लिक में कर रही है और मीडिया फालतू में इसकी वीडियो बना रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'कैसी अश्लील बातें कर रही हैं ये लड़की.' एक और ने लिखा, 'इसे और इसकी जीभ को क्या हुआ है? ये नागिन है क्या?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'शो हार गई तो सदमे में है शायद.'
पार्टी में भी की थी हरकतें
इससे पहले पूनम पांडे को एक पार्टी में देखा गया था. पार्टी से एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में पूनम अश्लील डांस करती नजर आ रही थीं. यहां अली मर्चेंट उन्हें संभालते दिखे थे. इसके बाद भी पूनम को यूजर्स ने कई बातें सुनने को मिली थीं. पूनम को पिछली बार रियलिटी शो लॉक अप में देखा गया था. इस शो में भी उन्होंने कई ऐसी हरकतें की थीं, जिनको लेकर उनके खूब चर्चे हुए थे.
पूनम पांडे अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. उन्होंने सैम बॉम्बे से शादी की थी. हालांकि कुछ महीनों बाद उन्होंने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था. लॉक अप में पूनम ने बताया था कि सैम ने उन्हें इतनी बुरी तरह मारा था कि उनकी सूंघने की शक्ति हमेशा के लिए खत्म हो गई है. आरोपों के बाद सैम और पूनम अलग हो गए थे.