Lock Upp: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कॉन्ट्रोवर्शियल (Controversial) शो 'लॉक अप' (Lock Upp) इस समय तेजी के साथ सुर्खियां बटोरने में लगा है. व्यूअरशिप देखी जाए तो इसने बाकी के रियलिटी शोज के टीआरपी के मामले में छक्के छुड़ा दिए हैं. इस शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करते नजर आ रहे हैं. इस बार पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (Wild Card Contestant) और एक्टर विनीत कक्कड़ (Vinit Kakar) की धज्जियां उड़ाते हुए उनकी बात जेल के बाकी के 'कैदियों' को बताई है. कुछ समय तक तो पूनम पांडे ने यह बात अपने तक रखी, लेकिन आखिर में उन्होंने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) और अली मर्चेंट (Ali Merchant) के सामने उगल ही दी.
चार 'कैदियों' के बीच हुई बात
दरअसल, हुआ यूं कि चारो ही जेल में एक बेंच पर बैठे गॉसिप कर रहे होते हैं. कुछ बात विनीत कक्कड़ को लेकर चलती है तो वह एक्टर का 'अंकल टाइप्स' बताते हैं. अंजलि अरोड़ा कहती हैं कि ठरकी, 40 साल की बुड्ढा. कई बार वह ठरकी वाली वाइब देता है, मैं तो दूर रहती हूं उससे. वहीं अली मर्चेंट अपना पक्ष रखते हुए कहते हैं कि यह एक दुखियारी आशिक है.
इसके बाद पूनम पांडे बताती हैं कि मेरे को आते के साथ ही बोला कि तेरे सारे वीडियोज देखे हैं मैंने, वह भी 4-5 बार. इसपर अंजलि कहती हैं कि यही वजह है मैं उससे दूर रहती हूं. पूनम पांडे कहती हैं कि यह एक पारिवारिक शो है और तुम यहां आकर कुछ भी बोलोगे. हर उम्र के लोग देख रहे हैं.
जिन लोगों का नहीं पता है कि उन्हें बता दें कि विनीत कक्कड़ ने 'लॉक अप' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी. इस हफ्ते उनका नाम चार्जशीट में आया है, क्योंकि उन्हें आठ वोट मिले हैं. वहीं, मुनव्वर फारूकी और करणवीर बोहरा इस समय 'प्राइम टारगेट' बने हुए हैं. अली हमेशा विनीत के बारे में अपने टीममेट्स से बातें करते नजर आते हैं. यहां तक कि विनीत को भी वह कहते नजर आते हैं कि उन्हें इस समय फ्रंट फुट पर आकर खेलने की जरूरत है. यानी अली मर्चेंट दोहरी चाल चल रहे हैं.