scorecardresearch
 

लॉक अप में Poonam Pandey का इमोशनल ब्रेकडाउन, रोते हुए क्यों बोलीं- 'मैं नॉर्मल नहीं हूं, मुझे खुद से नफरत'

कंगना रनौत के शो लॉक में पूनम पांडे काफी लाइमलाइट लूट रही हैं. कभी अपने सेंशुअस अदाओं से तो कभी दूसरे कैदियों से लड़ाई करके पूनम चर्चा में बनी हुई हैं. अब शो में पूनम का इमोशनल ब्रेकडाउन देखने को मिला.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक अप में पूनम पांडे का इमोशनल ब्रेकडाउन
  • एक्ट्रेस ने खुद के बारे में कही शॉकिंग बात

पूनम पांडे (Poonam Pandey) लॉक अप की सबसे दमदार खिलाड़ियों में से एक मानी जा रही हैं. शो में एक्ट्रेस का हर अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में पूनम का जबरदस्त इमोशनल ब्रेकडाउन देखने को मिला, जो हर किसी के लिए शॉकिंग था. दरअसल, पूनम पांडे तबीयत खराब होने की वजह से टास्क में पार्टिसिपेट नहीं कर पाई थीं, जिसके बाद वो बाथरूम एरिया में फूट-फूटकर रोईं. 

Advertisement

लॉक अप में क्यों फूट-फूटकर रोईं पूनम पांडे?

पूनम पांडे की टीम के सभी लोग टास्क परफॉर्म कर रहे थे, और वो बाथरूम में अकेले रो रही थीं. पायल रोहतगी ने पूनम को रोता देखकर उन्हें शांत करने की कोशिश की. पायल ने पूनम पांडे से कहा कि उनको दर्द हो रहा है, इसलिए उन्हें आराम करना चाहिए. लेकिन पूनम लगातार रोती रहीं. 

पूनम पांडे इसके बाद खुद पर ही गुस्सा निकालते हुए दिखाई दीं. पूनम ने कहा- मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? मुझे कभी ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं थी. मुझे खुद से नफरत है. मैं एक एथलीट हूं और मैं टास्क नहीं कर पा रही हूं. मैं नॉर्मल नहीं हूं.

Lock Upp: Munawar Faruqui की फटी पैंट, टास्क के दौरान कर रहे थे ये काम, वीडियो देख फैन्स की छूटी हंसी 

Advertisement

पायल रोहतगी पर भड़कीं पूनम

इसके बाद जब पूनम पांडे ठीक हो गईं तो बाद में वो पायल रोहतगी के लिए इंसल्टिंग कमेंट्स करते हुए नजर आईं. पूनम और अंजलि ने मिलकर पायल के लिए बहुत भद्दी बातें बोलीं, जिसे सुनकर दर्शक भी हैरान रह गए.  

ब्लैक मोनोकनी-स्मोकी आई मेकअप में Erica Fernandes का सिजलिंग फोटोशूट, फैंस बोले- दीपिका पादुकोण लग रही हो 

पूनम पांडे और पायल रोहतगी की बात करें तो वो लोग एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. पूनम की शो में बेस्ट फ्रेंड अंजलि अरोड़ा भी पायल से अक्सर भिड़ते हुए नजर आती हैं. पिछले हफ्ते शो की क्वीन कंगना रनौत ने पूनम और अंजलि को पायल को गालियां देने के लिए खूब लताड़ लगाई थी. लेकिन फिर भी दोनों पायल के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखी गईं. 

अब लॉक अप की कैटफाइट आगे क्या मोड़ लेती है, ये देखना दिलचस्प होगा. 

 

Advertisement
Advertisement