scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Poonam Pandey, क्यों बोलीं 'बच्चे मत करो'?

पूनम पांडे हमेशा ही कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं कि सारी लाइमलाइट लूट ले जाती हैं. इस बार मॉडल-एक्ट्रेस ने देश की बढ़ती आबादी पर कमेंट किया है. वीडियो में देखिये पूनम भारत की जनसंख्या पर क्या कह गई हैं.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा बनने के बाद पूनम पांडे (Poonam Pandey) लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. कभी उन्हें मुंबई की सड़कों पर बिना ब्रा के घूमता देखा जाता है. कभी वो बारिश में भुट्टा खाने निकल जाती हैं. इसी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है. वहीं इस बार एक्ट्रेस ने बढ़ती जनसंख्या पर अपनी राय दी है. आइये जानते हैं कि देश की आबादी रोकने के लिये पूनम ने क्या उपाय बताया है. 

Advertisement

पॉपुलेशन पर ये क्या कह गईं पूनम 
पूनम पांडे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो चेहरा बन चुकी हैं, जो जहां जाती हैं सारी लाइमलाइट लूट ले जाती हैं.  हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. Sporty लुक में पूनम पांडे काफी अच्छी लग रही थीं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे भारत की बढ़ती आबादी को लेकर सवाल किया. पैपराजी कहते हैं, 'पूनम जी देश में पॉपुलेशन कंट्रोल करने की बात चल रही है. इस पर आपकी क्या राय है'? 

इस सवाल पर पहले पूनम पांडे मुस्कुराईं और फिर कहा, 'बच्चे पैदा मत करो.' इतना कह कर पूनम फिर हंसती हैं. पैपराजी ने उनसे दोबारा पूछा कि 'क्या सरकार को पॉपुलेशन कंट्रोल करना चाहिये'? तो इस पर वो कहती हैं कि '100 प्रतिशत. हमारे मुंबई का पॉपुलेशन कितना है.' इतना कहकर पूनम पांडे आगे निकल जाती हैं. पूनम का जवाब सुनकर कई लोग उनके फेवर में बात कर रहे हैं, तो कई लोग उनकी खिंचाई करने में लगे हैं. 

Advertisement

हॉटनेस के लिये फेमस हैं पूनम 
पूनम पांडे अपनी हॉटनेस के साथ-साथ बोल्ड स्टेटमेंट के लिये भी जानी जाती हैं. लॉकअप में रहते हुए उन्होंने कई बार टॉपलेस होने का वादा किया था. फैंस ने उन्हें कई बार एलिमिनेट होने से बचाया भी. अफसोस काफी कोशिशों के बावजूद वो शो नहीं जीत पाईं. एक बात तो माननी पड़ेगी कि पूनम भले ही शो नहीं जीत पाईं पर उनकी पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. मतलब कोई उन्हें पसंद करे ना करे, लेकिन इग्नोर बिल्कुल नहीं कर सकता. 

 

Advertisement
Advertisement