scorecardresearch
 

सास बहू ड्रामा की चमक पड़ी फीकी-सुपरनेचुरल शोज का क्यों बढ़ रहा ट्रेंड? इन 3 वजहों ने बदला कॉन्सेप्ट

सुपरनेचुरल शोज की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब टीवी पर कई फैंटेसी शोज लॉन्च किए जा रहे हैं. कलर्स चैनल पर इन दिनों नागिन, तेरे इश्क में घायल और बेकाबू जैसे सुपरनेचुरल शोज चल रहे हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

Advertisement
X
बेकाबू और नागिन का पोस्टर
बेकाबू और नागिन का पोस्टर

एक समय था, जब टीवी पर सास-बहू ड्रामा शोज सबसे ज्यादा पसंद किए जाते थे. TRP की लिस्ट में इन शोज का दबदबा देखने को मिलता था. सीरियल्स में संस्कारी बहू और वैंप की लड़ाई दर्शकों को बांधकर रखती थी. लेकिन बीते कुछ सालों में टीवी शोज के कल्चर और कंटेंट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. सुपरनेचुरल और फैंटेसी शोज का ट्रेंड अब तेजी से बढ़ रहा है. 

Advertisement

सुपरनेचुरल शोज की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब टीवी पर कई फैंटेसी शोज लॉन्च किए जा रहे हैं. कलर्स चैनल पर इन दिनों नागिन, तेरे इश्क में घायल और बेकाबू जैसे सुपरनेचुरल शोज चल रहे हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. शालीन भनोट के शो बेकाबू को दर्शकों ने काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. पहले एपिसोड के बाद शो ट्रेंड कर रहा था. 

वहीं, नागिन की पॉपुलैरिटी तो किसी से छिपी नहीं है. एकता कपूर का ये शो सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और इसे लोगों ने बेशुमार प्यार भी दिया है. TRP की लिस्ट में नागिन सीरियल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. तेरे इश्क में घायल भी अपने कॉन्सेप्ट की वजह से सुर्खियों में है. 

सुपरनेचुलर शोज का क्यों बढ़ा ट्रेंड?

VFX इफेक्ट
सुपरनेचुलर शोज की बढ़ती पॉपुलैरिटी और डिमांड की खास वजह है स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंटेशन, ड्रामैटिक स्टोरी, अजीबोगरीब कॉस्टयूम, मेकअप और डरावनी लोकेशन्स. टीवी शोज में दिखाए गए VFX इफेक्ट्स भी सीरियल की प्रेजेंटशन को ज्यादा अपीलिंग बनाते हैं, जिसे आज के मॉडर्न दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं. कुछ नया दिखने पर उनका शोज में इंटरेस्ट भी बढ़ता है. 

Advertisement

अनोखा कॉन्सेप्ट
सुपरनेचुरल शोज के कॉन्सेप्ट काफी अलग और अनोखे होते हैं. जैसे लड़की का अचानक इच्छाधारी नागिन बन जाना, कभी मक्खी बनकर दुश्मनों का खात्मा करना, तो हीरो का गीदढ़, नेवले का रूप लेकर लड़ाई करना. टीवी के लिए ये सारे कॉन्सेप्ट नए हैं, जो शोज को हिट बनाने में काफी मदद करते हैं. 

शॉर्ट टर्म शोज
सुपरनेचुरल शोज आपने जितने भी देखे होंगे, वो एक खास कॉन्सेप्ट के साथ आते हैं और कुछ एपिसोड के बाद खत्म हो जाते हैं. ऐसे में दर्शकों का इंटरेस्ट भी बना रहता है, क्योंकि ज्यादा लंबा शोज चलाने से कई बार सीरियल की कहानी बोरिंग हो जाती है, लेकिन सुपरनेचुरल शोज के साथ ऐसा नहीं है. 

ये हैं टीवी के सबसे पॉपुलर सुपरनेचुरल शोज
नागिन
एकता कपूर की नागिन सीरीज टीवी के अब तक के सबसे हिट फैंटेसी शोज में से एक है. सही मायनों में नागिन ने टीवी पर सुपरनेचुलर शोज की क्रांति को शुरू किया है. नागिन के बाद से ऐसे शोज की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है. नागिन का अभी 5वां सीजन चल रहा है और ज्यादातर सीजन्स TRP में हिट रहे हैं. 

नजर 
नजर शो में डायन बनकर मोनालिसा ने टीवी की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया. मोनालिसा के लंबी चोटी, चमकीली आंखों वाली डायन के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस शो ने एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगाए हैं. 

Advertisement

ब्रह्मराक्षस 2
ब्रह्मराक्षस 2 में एक साधारण लड़की, कालिंदी की जर्नी दिखाई गई, जिसका भाग्य बुरी शक्तियों से जुड़ जाता है. शो को पहली बार साल 2016 में लॉन्च किया गया था. शो की पॉपुलैरिटी देखकर इसका दूसरा सीजन भी लॉन्च किया गया था. 

दिव्य- दृष्टि
इस सीरियल की कहानी दो खोई हुई बहनों के बिछड़े हुए रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती थी, जिन्हें भगवान शिव की कृपा से सुपरनेचुरल पावर मिलीं. अंत में दोनों बहनें एक ही घर में शादी करके एक परिवार में साथ रहने लगीं. बाद में, उनके पार्टनर्स में भी सुपरनेचुरल शक्तियां आ गईं.

शो में पिशाचिनी नाम की एक चुड़ैल दिखाई गई थी, जिसे संगीता घोष ने निभाया था. एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव शो में छिपकली में ट्रांसफॉर्म होती दिखी थीं. शो का अनोखा कॉन्सेप्ट काफी पॉपुलर हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement