scorecardresearch
 

'सो यू थिंक..' के जज को देख हैरान रह गईं प्राची

'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' के मंच पर अभिनेत्री प्राची देसाई अपनी अाने वाली फिल्म 'अजहर' के प्रमोशन के लिए पहुंची.

Advertisement
X
प्राची देसाई
प्राची देसाई

Advertisement

आने वाली फिल्म 'अजहर' का प्रमोशन करने रियलिटी टेलीविजन शो 'सो यू थिंक यू कैन डांस-अब इंडिया की बारी' के मंच पर पहुंचीं अभिनेत्री प्राची देसाई ने कहा कि वह अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस और बॉस्को मार्टिस को देख हैरान रह गईं, जो कि इस शो के जज हैं.

प्राची ने कहा, ' 'सो यू थिंक यू कैन डांस' भारत में बड़ा डांस का मंच है. मैं शो के जजों को देख कर हैरान रह गई. उम्मीद है कि प्रतियोगियों की यात्रा फलदायी हो और उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

शो में प्राची 'अजहर' के अपने सह-कलाकार इमरान हाशमी और नरगिस फाखरी के साथ पहुंचीं. उनकी फिल्म 13 मई शुक्रवार को रिलीज होगी. टेलीविजन शो में 'अजहर' के सितारों वाली कड़ी का प्रसारण शनिवार को होगा.

Advertisement
Advertisement