प्रज्ञा और अभि की परेशानियां हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जैसे ही दोनों करीब आने लगते हैं तभी तनु अपना कोई नया प्लान लेकर आ जाती है और सबकुछ फिर से खराब हो जाता है. जीटीवी के टॉप रेटिंग शो 'कुमकुम भाग्य' में रॉक स्टार अभि और उनकी सुपर वुमन बीवी प्रज्ञा के बीच की दूरियां और फासले बढ़ते ही जा रहे हैं.
पिछले एपिसोड में प्रज्ञा का बनाया प्लान फेल हो गया और एकबार फिर से तनु बाजी मार ले गई. हुआ यूं कि तुन का पर्दाफाश करने के लिए प्रज्ञा ने उसके बच्चे की डीएनए रिपोर्ट मंगाई थी लेकिन वह झूठा साबित हुई और प्रज्ञा गलत साबित हो गई. बात ऐसी हुई कि निखिल और तनु ने डॉक्टर सीमा की बेटी को किडनैप करके उसे ब्लैकमेल किया नकली रिपोर्ट बनाने के लिए और जैसे ही प्रज्ञा को ये बात पता चली तो वह डॉक्टर की बेटी को बचाने के लिए निकल पड़ी.
बेचारी प्रज्ञा गई तो थी अपनी दोस्त की बेटी को बचाने लेकिन वह तो खुद ही गुंडों के बीच फंस गई. अब आने वाले एपिसोड में देखना मजेदार होगा कि अब प्रज्ञा क्या करेगी...