scorecardresearch
 

क्या रिलेशनशिप में हैं Pratik Sehajpal? Neha Bhasin के दावे पर तोड़ी चुप्पी

प्रतीक सहजपाल की आज सोशल मीडिया पर चारों तरफ वाहवाही हो रही है. फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक प्रतीक को सपोर्ट करते नजर आए हैं. शो के दौरान प्रतीक ने किसी से भी ऑफिशियली अपना रिश्ता नहीं जोड़ा, हां एक बार नेहा भसीन ने कहा था कि घर के बाहर प्रतीक रिलेशनशिप में हैं. हालांकि प्रतीक ने अब अपना पक्ष साफ कर दिया है.

Advertisement
X
क्या रिश्ते में हैं प्रतीक सहजपाल, रिलेशनशिप छुपाने को लेकर कही यह बात
क्या रिश्ते में हैं प्रतीक सहजपाल, रिलेशनशिप छुपाने को लेकर कही यह बात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रॉफी नहीं प्रतीक ने जीता दर्शकों का दिल
  • सलमान ने गिफ्ट की टी-शर्ट
  • रिलेशनशिप छुपाने को लेकर प्रतीक बोले- मेरी प्राइवेट लाइफ

बिग बॉस 15 के रनर अप प्रतीक सहजपाल भले ही ट्रॉफी अपने नाम न कर पाए लेकिन, दर्शकों का दिल उन्होंने भरपूर जीता है. आज सोशल मीडिया पर प्रतीक ही छाए हुए हैं. कई दर्शकों का मानना है कि प्रतीक ही उनके असली विनर हैं. आइये जानते हैं प्रतीक सहजपाल अपनी इस जीत को लेकर क्या कहते हैं. एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए प्रतीक ने शो में अपने सारे एक्सपीरियंस के बारे में बात की.

Advertisement

क्या है प्रतीक का रिलेशनशिप स्टेटस

शो में नेहा ने प्रतीक पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि वह घर के बाहर किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं यहां वह सिर्फ सिंगल होने का दिखावा कर रहे हैं. प्रतीक ने इस बात पर कहा हां मेरी भी एक जिन्दगी है, जो कि प्राइवेट है. चाहे मेरी गर्लफ्रेंड हो या न हो, उससे किसी को भी क्या प्रॉब्लम है. हर चीज ऐसी नहीं होती जो इंसान को डिस्कस करनी पड़े सबके साथ, मेरी खुद की जिन्दगी भी है.

ट्रॉफी किसी और के हाथ में देख क्या था प्रतीक का रिएक्शन

बिग बॉस सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले में जब तेजस्वी प्रकाश को  विनर घोषित किया गया तो प्रतीक की आंखें नम हो गई थीं.  उनका कहना है कि जब इंसान बहुत सच्चाई से मेहनत करता है न किसी के लिए, तो वो हर चीज के साथ बहुत इमोशनल हो जाता है. प्रतीक ने कहा कि उनकी आंखें बंद थीं. और जब विनर की अनाउंसमेंट की गई तो उन्हें पता नहीं था. उन्होंने कहा अचानक, मैंने सभी को तालियां बजाते और हूटिंग करते हुए सुना. जब उन्होंने देखा कि तेजस्वी जीत गई हैं तो वे अपने आंसुओं को गिरने से नहीं रोक पाए. कहा कि कितनी दिल और जान से मेहनत की है इस शो में इसीलिए में खुद को रोक न सका.

Advertisement

सलमान की डांट के बाद प्रतीक लाए अपने आप में बदलाव

शो की शुरुआत में सभी घरवाले प्रतीक की हरकतों से परेशान थे. एक बार सलमान खान से उन्हें डांट भी पड़ी. जब विधि बाथरूम में नहा रही थीं और प्रतीक ने बाहर से दरवाजे का लॉक हटा दिया था. प्रतीक ने कहा उस वक्त वह बहुत कमजोर पड़े और रोए भी लेकिन, उस चीज के बदलाव आया है मेरे अंदर. उनको सलमान ने अगले हफ्ते काफी एप्रीशिएट किया, और उसके अगले हफ्ते भी. और उन्होंने यह भी कहा कि वह अब मुझ पर प्राउड फील करते हैं. प्रतीक ने बताया कि शो के बाद सलमान ने उन्हें अपनी टी-शर्ट भी गिफ्ट की थी.

Bigg Boss 15 के फिनाले में Deepika Padukone ने ब्लैक ब्लेजर ड्रेस में बिखेरा जलवा, इतनी है कीमत 

प्रनिशा हैशटैग को लेकर क्या कहते हैं प्रतीक

बिग बॉस ओटीटी के तीनों कंटेस्टेंट शमिता ,निशांत और प्रतीक की दोस्ती बिग बॉस 15 में भी देखने को मिली और अंत तक तीनों की दोस्ती कायम भी रही है. अपने प्रनिशा हेशटैग को प्रतीक ने 'जन्म जन्म का रिश्ता' कहा और बताया कि तीनों इमोशनली एक दूसरे से जुड़े हुए थे. प्रतीक ने आगे कहा कि यह दोस्ती मेरे जीवन में हमेशा बनी रहेगी और मैं इसे हमेशा सच्चे दिल से संजोकर रखूंगा. मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर बहुत खुशकिस्मत हूं.

Advertisement

अपने गुरु करण से लड़ने पर क्या था प्रतीक का रिएक्शन

एमटीवी शो लव स्कूल में प्रतीक और करण के बीच गुरु और शिष्य का रिश्ता था. लेकिन, बिग बॉस 15 में जब दोनों साथ में खेले तो मंजर कुछ और था. करण कुंद्रा के साथ अपने टूटे हुए रिश्ते के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने कहा कि वह मेरे गुरु थे. लेकिन, जब मैंने स्टैंड लेना शुरू किया तो मुझे खुद पर बहुत गर्व हुआ. उनकी जो बात मुझे गलत लगी थी, मैं उसके खिलाफ स्टैंड लेने लगा था. उन्होंने मेरे साथ जो कुछ भी किया उससे वाकई में मैं काफी हर्ट था.

भाई इब्राहिम संग एडवेंचरस ट्रिप पर सारा अली खान, जेट स्की का ले रहीं मजा 

नेहा भसीन और प्रतीक में शुरु से रही लड़ाई

शो के दौरान प्रतीक की नेहा से कई बीर तीखी बहस देखने को मिली, यहां तक कि बिग बॉस ओटीटी में भी दोनों एक दूसरे को नापसंद करते थे. ओटीटी में नेहा ने खुलासा किया था कि उन्होंने प्रतीक की बहन प्रेरणा सहजपाल से बात की और कहा कि वह प्रतीक पर थोड़ा लगाम लगाए और उनसे कहे कि वह औरतों के पीछे न भागे. हालांकि प्रतीक ने इस बात का जवाब देकर अपनी साइड क्लियर कर दी है. प्रतीक ने कहा अगर मैं किसी से इमोशनली कनेक्ट हो रहा हूं तो उसे किसी के पीछे भागना नहीं कहते, उसे कहते हैं अंडर स्टैंडिंग, अगर किसी को ऐसा लगता है तो वह उसकी प्रॉब्लम है. ठीक है हर किसी का अपना ऑपिनियन होता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement