बिग बॉस 15 के रनर अप प्रतीक सहजपाल भले ही ट्रॉफी अपने नाम न कर पाए लेकिन, दर्शकों का दिल उन्होंने भरपूर जीता है. आज सोशल मीडिया पर प्रतीक ही छाए हुए हैं. कई दर्शकों का मानना है कि प्रतीक ही उनके असली विनर हैं. आइये जानते हैं प्रतीक सहजपाल अपनी इस जीत को लेकर क्या कहते हैं. एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए प्रतीक ने शो में अपने सारे एक्सपीरियंस के बारे में बात की.
क्या है प्रतीक का रिलेशनशिप स्टेटस
शो में नेहा ने प्रतीक पर इल्जाम लगाते हुए कहा था कि वह घर के बाहर किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं यहां वह सिर्फ सिंगल होने का दिखावा कर रहे हैं. प्रतीक ने इस बात पर कहा हां मेरी भी एक जिन्दगी है, जो कि प्राइवेट है. चाहे मेरी गर्लफ्रेंड हो या न हो, उससे किसी को भी क्या प्रॉब्लम है. हर चीज ऐसी नहीं होती जो इंसान को डिस्कस करनी पड़े सबके साथ, मेरी खुद की जिन्दगी भी है.
ट्रॉफी किसी और के हाथ में देख क्या था प्रतीक का रिएक्शन
बिग बॉस सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले में जब तेजस्वी प्रकाश को विनर घोषित किया गया तो प्रतीक की आंखें नम हो गई थीं. उनका कहना है कि जब इंसान बहुत सच्चाई से मेहनत करता है न किसी के लिए, तो वो हर चीज के साथ बहुत इमोशनल हो जाता है. प्रतीक ने कहा कि उनकी आंखें बंद थीं. और जब विनर की अनाउंसमेंट की गई तो उन्हें पता नहीं था. उन्होंने कहा अचानक, मैंने सभी को तालियां बजाते और हूटिंग करते हुए सुना. जब उन्होंने देखा कि तेजस्वी जीत गई हैं तो वे अपने आंसुओं को गिरने से नहीं रोक पाए. कहा कि कितनी दिल और जान से मेहनत की है इस शो में इसीलिए में खुद को रोक न सका.
सलमान की डांट के बाद प्रतीक लाए अपने आप में बदलाव
शो की शुरुआत में सभी घरवाले प्रतीक की हरकतों से परेशान थे. एक बार सलमान खान से उन्हें डांट भी पड़ी. जब विधि बाथरूम में नहा रही थीं और प्रतीक ने बाहर से दरवाजे का लॉक हटा दिया था. प्रतीक ने कहा उस वक्त वह बहुत कमजोर पड़े और रोए भी लेकिन, उस चीज के बदलाव आया है मेरे अंदर. उनको सलमान ने अगले हफ्ते काफी एप्रीशिएट किया, और उसके अगले हफ्ते भी. और उन्होंने यह भी कहा कि वह अब मुझ पर प्राउड फील करते हैं. प्रतीक ने बताया कि शो के बाद सलमान ने उन्हें अपनी टी-शर्ट भी गिफ्ट की थी.
Bigg Boss 15 के फिनाले में Deepika Padukone ने ब्लैक ब्लेजर ड्रेस में बिखेरा जलवा, इतनी है कीमत
प्रनिशा हैशटैग को लेकर क्या कहते हैं प्रतीक
बिग बॉस ओटीटी के तीनों कंटेस्टेंट शमिता ,निशांत और प्रतीक की दोस्ती बिग बॉस 15 में भी देखने को मिली और अंत तक तीनों की दोस्ती कायम भी रही है. अपने प्रनिशा हेशटैग को प्रतीक ने 'जन्म जन्म का रिश्ता' कहा और बताया कि तीनों इमोशनली एक दूसरे से जुड़े हुए थे. प्रतीक ने आगे कहा कि यह दोस्ती मेरे जीवन में हमेशा बनी रहेगी और मैं इसे हमेशा सच्चे दिल से संजोकर रखूंगा. मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर बहुत खुशकिस्मत हूं.
अपने गुरु करण से लड़ने पर क्या था प्रतीक का रिएक्शन
एमटीवी शो लव स्कूल में प्रतीक और करण के बीच गुरु और शिष्य का रिश्ता था. लेकिन, बिग बॉस 15 में जब दोनों साथ में खेले तो मंजर कुछ और था. करण कुंद्रा के साथ अपने टूटे हुए रिश्ते के बारे में बात करते हुए प्रतीक ने कहा कि वह मेरे गुरु थे. लेकिन, जब मैंने स्टैंड लेना शुरू किया तो मुझे खुद पर बहुत गर्व हुआ. उनकी जो बात मुझे गलत लगी थी, मैं उसके खिलाफ स्टैंड लेने लगा था. उन्होंने मेरे साथ जो कुछ भी किया उससे वाकई में मैं काफी हर्ट था.
भाई इब्राहिम संग एडवेंचरस ट्रिप पर सारा अली खान, जेट स्की का ले रहीं मजा
नेहा भसीन और प्रतीक में शुरु से रही लड़ाई
शो के दौरान प्रतीक की नेहा से कई बीर तीखी बहस देखने को मिली, यहां तक कि बिग बॉस ओटीटी में भी दोनों एक दूसरे को नापसंद करते थे. ओटीटी में नेहा ने खुलासा किया था कि उन्होंने प्रतीक की बहन प्रेरणा सहजपाल से बात की और कहा कि वह प्रतीक पर थोड़ा लगाम लगाए और उनसे कहे कि वह औरतों के पीछे न भागे. हालांकि प्रतीक ने इस बात का जवाब देकर अपनी साइड क्लियर कर दी है. प्रतीक ने कहा अगर मैं किसी से इमोशनली कनेक्ट हो रहा हूं तो उसे किसी के पीछे भागना नहीं कहते, उसे कहते हैं अंडर स्टैंडिंग, अगर किसी को ऐसा लगता है तो वह उसकी प्रॉब्लम है. ठीक है हर किसी का अपना ऑपिनियन होता है.