प्रतिज्ञा से फेमस होने वाले अनुपम श्याम अपने काम को लेकर काफी डेडेकिटेड हैं. यही कारण है कि बीमार होने के बाद भी वे प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि प्रतिज्ञा 1 में अनुपम श्याम कै कैरेक्टर सज्जन सिंह काफी मशहूर हुआ था. इस बार भी वो उसी रोल में हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग के बीच हर हफ्ते उन्हें 3 बार डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है. बता दें कि मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 के जरिए वो फिर से टीवी पर लौट रहे हैं.
अनुपम श्याम को क्या है दिक्कत
अनुपम श्याम किडनी की समस्या से परेशान हैं. पिछले साल उन्होंने इलाज भी करवाया था. गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में पिछले साल जुलाई में अनुपम श्याम एडमिट भी हुए थे. इसके बाद से उन्हें लगातार डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है.
शाम को जाना पड़ता है हॉस्पिटल
स्पॉट बॉय से बातचीत में अनुपम ने कहा था- हेल्थ ऊपर नीचे होती रहती है लेकिन मैं पहले से काफी अच्छा हूं. मेरी डायलिसिस अभी भी जारी है और मुझे हफ्ते में तीन बार जाना पड़ता है. इसलिए मैं अपना काम पूरा करता हूं और शाम में हॉस्पिटल जाता हूं. प्रोडक्शन टीम मेरे साथ पूरा सहयोग कर रही है. फिलहाल मुझे कोई दिक्कत नहीं हो रही है.
श्याम कहते हैं कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, पर आपको आगे बढ़ते रहना होता है. हम भी वही कर रहे हैं. श्याम कहते हैं कि जब पता चला कि टीवी शो फिर से शुरू हो रहा है और मुझे वो सज्जन सिंह के तौर पर फिर कास्ट करना चाहते हैं तो मैं उन्हें ना नहीं बोल सका.
सबने मिलकर की थी श्याम की मदद
पिछले साल जब श्याम बीमार हुए थे तो उनकी आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा गई थी. उस वक्त यूपी में योगी सरकार ने उन्हें मदद की थी. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से मनोज बाजपेयी और सोनू सूद जैसे स्टार्स ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था.