scorecardresearch
 

सपोर्ट से खुश प्रतीक सहजपाल बोले- 'ट्रॉफी मिलना अलग बात मगर लोगों का प्यार मिलना भी एक जीत'

प्रतीक सहजपाल को बिग बॉस 15 में उनके दमदार परफॉर्मेंस का इनाम मिला. उन्हें पब्लिक का ढेर सारा प्यार मिला और ये देखकर वे फूले नहीं समा रहे हैं. करीब चार महीने बिग बॉस के घर में बिताने के बाद प्रतीक घर से बाहर आए हैं और उन्होंने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक सहजपाल ने जताई खुशी
  • कहा फैंस का सपोर्ट जीत से कम नहीं

बिग बॉस ओटीटी में जब प्रतीक सहजपाल आए थे तो उनकी छवि बहुत एरोगेंट और बदजुबान शख्स की थी. मगर उस बुरी ऐब वाले शख्स के अंदर कुछ अच्छाई भी थी, जो धीरे-धीरे खुलकर सामने आई. उसे पहचानने में लोगों को समय लगा. जैसा पिछले सीजन में राहुल वैद्य ने किया था, वैसा ही कुछ-कुछ गेम प्रतीक का भी रहा. मगर प्रतीक ज्यादा असरदार नजर आए. उसके पीछे की वजह थी उनका सब्र. अब 4 महीने बिग बॉस में बिताने के बाद प्रतीक बाहर आ गए हैं और उन्होंने सभी फैंस का शुक्रिया किया है.

Advertisement

प्रतीक ने फैंस को कहा शुक्रिया

प्रतीक सहजपाल ने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है और सभी को दिल से थैंक्स कहा है. उन्होंने फैंस से कहा कि वे उन्हें ऐसे ही सपोर्ट करते रहें. ट्रॉफी मिलना तो एक दूसरी बात होती है. मगर लोगों का प्यार मिलना किसी जीत से कम नहीं. प्रतीक ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- 'PRATIKFAM को बहुत सारा प्यार. आप सभी फैन मेरे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं. आपको मैंने फैमिली के रूप में कमाया है. यही मेरी जीत है. भगवान सबका भला करे.'

 

प्रतीक सहजपाल पहले बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था. इसके बाद से प्रतीक सहजपाल पहले कंटेस्टेंट बनें जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी को हाथ ना लगाते हुए खुद को उस रेस से बाहर कर लिया और उन्होंने मनी बैग लेकर बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एंट्री ली. प्रतीक ने अंत तक का सफर तय किया मगर तेजस्वी प्रकाश को वे मात नहीं दे सके. 

Advertisement

Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash के विनर बनने से नाराज फैंस, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'Boycott'

टूटे मगर बिखरे नहीं

प्रतीक सहजपाल ने अपनी पूरी डेडिकेशन के साथ गेम को खेला. उन्होंने किसी भी तरह से खुद को बिखरने नहीं दिया. वे कई बार टूटे मगर फिर खुद को जोड़ा और आगे बढ़ते रहे. अपने धैर्य को बरकरार रखा और शो में इतने सारे कंटेस्टेंट्स के बीच दूसरे नंबर पर रहे. तेजस्वी के बाद उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले.

Advertisement
Advertisement