scorecardresearch
 

KKK12 से एविक्शन की खबरों बीच Pratik Sehajpal का cryptic ट्वीट, लिखा- रोकना चाहें.. रेत किसी के हाथ ना आए

प्रतीक सहजपाल ने एक cryptic ट्वीट किया है. फैंस प्रतीक सहजपाल के ट्वीट को समझने की पूरी कोशिश में लगे हैं. उनके ट्वीट को एलिमिनेशन की खबरों से जोड़ रहे हैं. फैंस इस ट्वीट को प्रतीक का जवाब मान रहे हैं. फैंस प्रतीक को ऑल द बेस्ट कह रहे हैं और शो जीतने की दुआ दे रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक ने क्या ट्वीट किया?
  • क्या KKK12 से एविक्ट हुए प्रतीक?

फैंस के चहेते प्रतीक सहजपाल को लेकर सोशल मीडिया पर शॉकिंग खबर वायरल हो रही है. उनके खतरों के खिलाड़ी 12 से एविक्शन की खबर छाई हुई है. अपने एलिमिनेशन की खबरों के बीच प्रतीक सहजपाल ने एक cryptic ट्वीट किया है. 

Advertisement

प्रतीक सहजपाल को लेकर शॉकिंग खबर वायरल

अपने ट्वीट में प्रतीक सहजपाल ने लिखा- रोकना चाहें थामना चाहें, रेत किसी के हाथ ना आए. खुशी जो दे रूह को सुकून, हमेशा दिल की ही सुनी है, दिल की सुन के यहां तक आया हूं. प्रतीक सहजपाल का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. फैंस के कमेंट्स की भरमार सी हो रही है. यूजर्स ने प्रतीक को जवाब देते हुए कहा कि हमेशा दिल की ही सुननी चाहिए. लोगों ने प्रतीक को बेस्ट बताया है. 

Raksha Bandhan-Laal Singh Chaddha Clash: अक्षय कुमार से टकराने को तैयार लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स, बताया क्यों नहीं बदली डेट
 

प्रतीक सहजपाल का ट्वीट

प्रतीक के ट्वीट का क्या मतलब?

फैंस प्रतीक सहजपाल के ट्वीट को समझने की पूरी कोशिश में लगे हैं. उनके ट्वीट को एलिमिनेशन की खबरों से जोड़ रहे हैं. फैंस इस ट्वीट को प्रतीक का जवाब मान रहे हैं. एक यूजर ने अंदाजा लगाते हुए लिखा- पता नहीं इसका क्या मतलब है लेकिन हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं. हमेशा चमकते रहो. फैंस प्रतीक को ऑल द बेस्ट कह रहे हैं और शो जीतने की दुआ दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस जिस तरह से प्रतीक पर प्यार लुटा रहे हैं वो देखने लायक है. 

Advertisement

Shocking! बिग बॉस के बाद Khatron Ke Khiladi 12 का विनर बनने से चूके Pratik Sehajpal, सोशल मीडिया पर चर्चा

प्रतीक सहजपाल के एविक्शन की खबरों पर वैसे तो फैंस को यकीन नहीं है. वे चाहते हैं कि उनका फेवरेट प्रतीक ही शो का विनर बने. इंस्टा पर प्रतीक केप टाउन से अपनी तस्वीरें और वीडियोज लगातार शेयर कर रहे हैं. रोहित शेट्टी के शो में प्रतीक सहजपाल के साथ उनके दोस्त निशांत भट्ट भी नजर आएंगे. बिग बॉस के बाद फैंस को एक बार फिर दोनों का बॉन्ड देखने को मिलेगा. 

तो प्रतीक फैंस... तैयार हो जाइए 2 जुलाई के लिए. इसी दिन खतरों के खिलाड़ी 12 टीवी पर ऑनएयर होगा.

 

Advertisement
Advertisement