'बालिका वधू' सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी की खबर ने ग्लैमर की रंगीन दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर किस वजह से इतनी कम उम्र में ही 'आनंदी' ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक जल्द की प्रत्यूषा की कहानी आपको बड़े पर्दे पर नजर आएगी. प्रत्यूषा की जिंदगी पर बनने वाली इस बॉयोपिक में साउथ की एक्ट्रेस तनीषा सिंह प्रत्यूषा का किरदार निभाती नजर आएंगी.
वहीं, प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की भूमिका में एक्टर श्रवन राघव नजर आएंगे. इस फिल्म को मुकेश नारायण डायरेक्ट करेंगे, वहीं इसकी शूटिंग मई में शुरू होगी.
गौरतलब है कि टीवी इंडस्ट्री के जानी मानी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से झगड़ा करने के बाद 1 अप्रैल को फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. प्रत्यूषा के घर वालों को शक है कि उनकी बेटी ने बॉयफ्रेंड राहुल के उकसाने पर ही मौत को गले लगाया है.