कपिल शर्मा लंबे ब्रेक के बाद फैमिली टाइम्स विद कपिल शर्मा से छोटे पर्दे पर वापसी कर चुके हैं. शो को दर्शकों की मिली-झुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी बीच कपिल ने अपने 37वां वर्ष में कदम रख लिया.
कपिल को हर तरफ से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं. यहां तक की उनसे अलग हो चुके सुनील ग्रोवर ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. इसके अलावा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
कपिल की Ex गर्लफ्रेंड के साथ नया शो लेकर आ रहे हैं सुनील ग्रोवर!
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए ये जानकारी साझा की है. इसी के साथ उन्होंने कुछ ऐसा भी बोल दिया है जिससे एक नई कॉन्ट्रोवर्सी को हवा मिल सकती है. प्रीति वीडियो में कैंडिल जलाने चर्च में अपनी एक सहेली के साथ हैं. वीडियों में प्रीति ने कपिल को बर्थडे विश करते हुए बोला है कि ''वाजिब कारणों से मैं तुमसे नहीं मिल सकती पर इसके बावजूद मैंने यहां चर्च में आपके बर्थडे के मौके पर कैंडेल जलाया और आपकी सलामती के लिए दुआ मांगी.''
सुनील ने कपिल को किया बर्थडे विश, क्या खत्म हुई दुश्मनी?
बता दें कि प्रीति कपिल शर्मा शो की डायरेक्टर थीं. किसी अनबन के चलते वो शो से अलग हो गईं. कपिल से उनका रिश्ता क्यों टूटा इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है. इसके अलावा वो मौजूदा समय में सुनील ग्रोवर के आने वाले नए शो का हिस्सा हैं.