निर्माता एकता कपूर का कहना है कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 'नच बलिए 7' में जज की भूमिका नहीं छोड़ रही हैं और न ही वह किसी तरह के नखरे दिखा रही हैं.
एकता ने उन अफवाहों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि स्टार प्लस के रियलिटी डांस शो 'नच बलिए 7' में प्रीति की जगह नए जज को शामिल किया जा रहा है. एकता ने एक बयान में कहा, 'प्रीति शुरुआत से ही इस शो मेंजज के रूप में हमें पसंद थी. उनके शो छोड़ने की खबर बकवास है. यह बस अफवाह है और इनमें कोई सच्चाई नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'प्रीति की दादी मां की सर्जरी है और इसे लेकर शो से कुछ दिनों तक अपनी अनुपस्थित के बारे में उन्होंने हमें पहले ही बता दिया था, ताकि हम उनकी अनुपस्थिति में रेमो के साथ शूटिंग की योजना बना लें.'
एकता ने कहा, 'ये सारी खबरें झूठ हैं. 'नच बलिए 7' के निर्णायक शो के आखिर तक बने रहेंगे.'
'नच बलिए 7' में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा , कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी और मशहूर राइटर चेतन भगत जज की भूमिका अदा कर रहे हैं.
इनपुट: IANS