scorecardresearch
 

Shocking: रंगभेद मामले पर प्रेम चोपड़ा ने दी तनिष्ठा चटर्जी को हैरान कर देने वाली सलाह

हाल ही में टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में पहुंची 'पार्च्ड' एक्ट्रेस तनिष्‍ठा चटर्जी ने शो पर खुद पर की गई नस्लभेद की टिप्पणी को लेकर चैनल और शो को खूब खरी-खरी सुनाई. तनिष्ठा के इस कदम के लिए कई हस्तियों ने उन्हें सराहा भी लेकिन हाल ही में एक्टर प्रेम चोपड़ा इस मामले को लेकर तनि‍ष्ठा के विरोध में उतरे ह‍ैं.

Advertisement
X
प्रेम चोपड़ा
प्रेम चोपड़ा

Advertisement

हाल ही में टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में पहुंची 'पार्च्ड' एक्ट्रेस तनिष्‍ठा चटर्जी ने शो पर खुद पर की गई नस्लभेद की टिप्पणी को लेकर चैनल और शो को खूब खरी-खरी सुनाई. तनिष्ठा के इस कदम के लिए कई हस्तियों ने उन्हें सराहा भी लेकिन हाल ही में एक्टर प्रेम चोपड़ा इस मामले को लेकर तनि‍ष्ठा के विरोध में उतरे ह‍ैं.

प्रेम चोपड़ा ने कहा, 'हर किसी को खुद पर हंसना सीखना चाहिए. शाहरुख और सलमान भी खुद पर जोक्‍स करते हैं. अगर आप इस तरह के जोक्‍स को नहीं सुन सकते तो आपको इस तरह के शोज में नहीं जाना चाहिए.' उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके सिर पर बाल नहीं हैं और वह इसे टोपी से ढक कर रखते हैं. शो के दौरान उनसे भी कहा गया कि वह टोपी उतारें और फिर गंजेपन पर उनका मजाक भी बनाया गया. उस समय उन्‍होंने भी जोक्‍स सुनाए. यह शो किसी पर हंसने का नहीं है बल्कि एक साथ सबके हंसने का है.

Advertisement

बता दें कि तनिष्‍ठा चैटर्जी ने 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के एक एपिसोड के लिए कृष्‍णा अभिषेक की निंदा की थी क्‍योंकि इस एपिसोड में वह गेस्‍ट थीं और वहां उनके रंग को लेकर मजाक बनाया गया था. इसके बाद तनिष्‍ठा ने रेसिज्‍म का प्रश्‍न उठाकर, फेसबुक पर एक ओपन लैटर लिखा और कहा कि शो पर जाने से उन पर 'रेसिस्‍ट अटैक' हुआ है. हालांकि इसके बाद चैनल ने लैटर लिखकर एक्‍ट्रेस से माफी भी मांग ली थी.

Advertisement
Advertisement