scorecardresearch
 

गेम ऑफ थ्रोन्स के स्टनिंग लुक में दिखीं प्रेरणा, शेयर की तस्वीर

दो सालों से गेम ऑफ थ्रोन्स के अगले सीजन का इंतजार कर रही एरिका शो के जल्द शुरू होने से काफी खुश हैं. इसी खुशी में एरिका ने गेम ऑफ थ्रोन्स के लुक में अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की.

Advertisement
X
गेम ऑफ थ्रोन्स लुक में एरिका फर्नाडिस
गेम ऑफ थ्रोन्स लुक में एरिका फर्नाडिस

Advertisement

स्टार प्लस पर प्रसारित 'कसौटी जिंदगी के' की प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस के पसंदीदा शो का इंतजार आखिर खत्म हो गया. दो सालों से गेम ऑफ थ्रोन्स के अगले सीजन का इंतजार कर रही एरिका शो के जल्द शुरू होने से काफी खुश हैं. इसी खुशी में एरिका ने गेम ऑफ थ्रोन्स के लुक में अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर की.

ब्लैक ड्रेस और ब्लैक बैकग्राउंड में एरिका का यह लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है. भारत में गेम ऑफ थ्रोन्स का प्रसारण हर सोमवार हॉट-स्टार पर सुबह साढ़े छह बजे किया जाएगा. एरिका इससे पहले 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' सीरियल से अपने करियर की शुरूआत की थी.

View this post on Instagram

Hop out of bed and put your sass on ! Good morning guys • • Get 200/- off on orders above 2000/- when you shop from @sheinofficial #shein by using the coupon code EricaQ2 ( valid upto the 30th of june )

Advertisement

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. हाल ही में एरिका और उनके को-स्टार पार्थ सामंथ के अफेयर्स की अफवाहें खूब चर्चा में थी. दोनों को अक्सर एक साथ सेट पर आते और जाते देखा गया है. सेट पर भी दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं. हालांकि दोनों ने उनके अफेयर की खबरों को खारिज कर दिया था.

View this post on Instagram

Let's the 'games' begin one last time. Who else is flipping out for the last ever season of GOT? #WinterEnds #GameOfThrones

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta) on

एरिका से पहले नकुल मेहता ने भी जोन स्नो के लुक में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर के साथ नकुल ने लिखा था 'एक आख‍िरी बार ये गेम्स शुरू होने जा रहे हैं. और कौन हैं जो GOT के आखिरी सीजन से बाहर निकलता है.'

बता दें कि नकुल ने स्टार प्लस में प्रसारित होने वाले 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से अपने करियर की शुरूआत की थी. फिलहाल वे इश्कबाज में शिवाय सिंह ओबेरॉय का किरदार में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement