बिग बॉस में इस बार प्रिंस नरूला को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार भले ही माना जा रहा हो, लेकिन शो में बतौर मेहमान लौट रहे इमाम सिद्दीकी का कहना है कि प्रिंस घर में सबसे फर्जी इंसान है.
बिग बॉस के छठे संस्करण में नजर आए इमाम एक बार फिर से घर में लौट रहे हैं जो दूसरे प्रतियोगियों के लिए चुनौती पेश करेंगे.
इमाम ने कहा , प्रिंस खराब इंसान है. घर के भीतर वह सबसे फर्जी व्यक्ति है. वह बिना रीढ़ वाला शख्स है. पूरे शो में वह भाई-बहन कहता रहा और आखिर में उसने अपनी बहन किश्वर मर्चेंट को धोखा दे दिया. उसको यह समझना चाहिए कि यह स्पिलिट्स विला और रोडीज नहीं है. यह अलग मंच है और यहां इसके मुताबिक ही व्यवहार करने की जरूरत होती है.
उनका कहना है कि उन्होंने घर के सभी प्रतियोगियों के लिए गीत लिखे हैं और सबका दूसरा नाम भी तय किया है.