बिग बॉस सीजन 9 के विजेता रहे एक्टर प्रिंस नरूला गर्लफ्रेंड युविका चौधरी से प्यार जताने का कोई मौका नहीं चूकते. सोशल मीडिया पर युविका के साथ अपनी तमाम तस्वीरें अपलोड कर चुके प्रिंस ने एक इवेंट में घुटनों पर आकर युविका से प्यार जताया. इस इवेंट में युविका एक ब्रांड के लिए दुल्हन अवतार में आई थीं. युविका को शो स्टॉपर के तौर पर रैंप वॉक करना था.
बिग बॉस में जीते पैसे को इस नेक काम में लगाएंगी शिल्पा शिंदे
प्रिंस और युविका इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जब प्रिंस से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- हम इस साल अक्टूबर या नवंबर में शादी करेंगे. यह एक पंजाबी शादी होगी. हालांकि अब तक हमने शादी का वेन्यू तय नहीं किया है लेकिन इस साल के अंत तक वह मेरी पत्नी बन जाएगी.
गर्मियों में खुद को ऐसे फिट रख रहीं हिना खान, देखें वर्कआउट
युविका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जब बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया तो यह माना गया कि इसके पीछे प्रिंस वजह हो सकते हैं. लेकिन जब प्रिंस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं उसे कभी नहीं रोकूंगा, लेकिन उसे खुद ही ऐसा करना सही नहीं लगता है. वो खुद ही कहती हैं कि बोल्ड तस्वीरें अपलोड करने का कोई मतलब नहीं है.