scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी को कई सालों से क्यों रिजेक्ट कर रहें प्रिंस नरूला? बताया कब करेंगे शो

प्रिंस नरूला ने कहा कि रोडीज के मुकाबले खतरों के खिलाड़ी में कई ज्यादा सेफ्टी का ध्यान रखा जाता है. इसके अलावा वो अपने फ्रेंड वरुण सूद को भी खतरों के खिलाड़ी 11 के लिए सपोर्ट करते हुए नजर आए. अब देखना ये होगा कि प्रिंस नरूला अगले साल खतरों के खिलाड़ी शो में जाते हैं या नहीं. 

Advertisement
X
प्रिंस नरूला
प्रिंस नरूला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रिंस नरूला बिग बॉस के विनर रह चुके हैं
  • प्रिंस की पॉपुलैरिटी बहुत बड़ी है
  • प्रिंस लंबे समय से रोडीज शो में नजर आ रहे हैं

प्रिंस नरूला टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. प्रिंस को 'किंग ऑफ रियलिटी शो' कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने एक के बाद एक लगातार 3 बड़े रियलिटी शो जीते हैं, जिसमें बिग बॉस जैसा टीवी का सबसे बड़ा हिट शो भी शामिल है. बिग बॉस के बाद से प्रिंस की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. इस शो के बाद फैंस उन्हें खतरों के खिलाड़ी में कमाल करते देखना चाहते हैं.

Advertisement

प्रिंस ने अब तक क्यों नहीं किया खतरों के खिलाड़ी शो?

दरअसल, प्रिंस नरूला कुछ समय पहले निखिल चिनप्पा और रोडीज कंटेस्टेंट्स कैविन और हामिद के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. इस दौरान प्रिंस ने जानकारी दी थी कि खतरों के खिलाड़ी शो उन्हें काफी समय से ऑफर किया जा रहा है. लेकिन प्रिंस अपनी म्यूजिक वीडियो और दूसरी कमिटमेंट्स की वजह से ये शो कर नहीं पाए थे.

प्रिंस ने आगे कहा कि वे अब इस शो में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो इस शो में अच्छा परफॉर्म करेंगे, क्योंकि वो ऐसे ही शोज के लिए बने हैं. 

प्रिंस ने कहा, "मैं जानता हूं कि अगर मैं खतरों के खिलाड़ी में गया तो मैं वहां किसी को नहीं छोड़ूंगा. मैं दूसरे कंटेस्टेंट्स के लिए मुश्किल बना दूंगा, क्योंकि मुझे ये सब करना पसंद है और मुझे हाईट, पानी या किसी भी चीज का डर नहीं है."

Advertisement

Bigg Boss के घर में कभी कंटेस्टेंट बनकर जाएंगे करण जौहर? दिया ये जवाब 

अनन्या पांडे के ट्रोल होने पर बोले पिता चंकी पांडे- 'पूरा परिवार हो जाता है डिस्टर्ब' 

प्रिंस नरूला कब करेंगे शो?

प्रिंस ने आगे कहा, "मैं पिछले कई सालों से शो का ऑफर रिजेक्ट कर रहा हूं. लेकिन इस साल मुझे लगता है कि अब ये शो कर लेना चाहिए. "

प्रिंस ने यह भी कहा कि रोडीज के मुकाबले खतरों के खिलाड़ी में कई ज्यादा सेफ्टी का ध्यान रखा जाता है. इसके अलावा वो अपने फ्रेंड वरुण सूद को भी खतरों के खिलाड़ी 11 के लिए सपोर्ट करते हुए नजर आए. अब देखना ये होगा कि प्रिंस नरूला अगले साल खतरों के खिलाड़ी शो में जाते हैं या नहीं. 

 

 

Advertisement
Advertisement