पेरेंट बनना हर कपल का सपना होता है. बीते सालों में कई सेलिब्रिटीज पेरेंटहुड की खूबसूरत जर्नी के हर पल को यादगार बनाते हुए दिखाई दिए हैं, वहीं कई सेलेब्रिटीज ऐसे हैं, जो अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. कपल के माता-पिता बनने के इस फैसले को टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी ने सराहना की है, क्योंकि युविका चौधरी को लगता है कि मौजूदा क्राइसिस के दौरान बच्चे को जन्म देना काफी डरावना है.
प्रेग्नेंसी पर युविका चौधरी ने कही ये बात
HT को दिए इंटरव्यू में युविका चौधरी ने कहा, "प्रेग्नेंट होना डरावना है. लोगों को प्रेग्नेंट होते देखकर मुझे हैरानी होती है. मुझे हैरानी होती है कि वो ऐसा कैसे कर पाते हैं? प्रेग्नेंट होना, एक ही जगह पर रहना और बाहर नहीं जाना काफी डरावना है. हेल्थ क्राइसिस के समय में बेबी होना...मैं उन लोगों को सलाम करती हूं. कु़छ मेरे ही फ्रेंड्स जैसे किश्वर मर्चेंट और सुयश का बेबी हुआ है."
युविका चौधरी ने आगे कहा, "कितना डेडीकेशन और स्ट्रॉन्ग दिमाग चाहिए इस स्थिति में बच्चे को जन्म देने के लिए जब आप सेफ्टी को लेकर लगातार डर रहे हैं. उन लोगों को सलाम जिनके हाल ही में बेबी हुए हैं." युविका ने यह भी बताया कि उन्होंने और प्रिंस नरूला ने भी फैमिली प्लानिंग की सोची है, लेकिन वो फिलहाल अभी थोड़ा और टाइम लेना चाहते हैं.
Bigg Boss 15 के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन होगा शो का ग्रैंड प्रीमियर
Bigg Boss OTT: कौन हैं 'रियलिटी शो क्वीन' दिव्या अग्रवाल? जीता बिग बॉस ओटीटी का खिताब
कब फैमिली प्लान करेंगी युविका चौधरी?
युविका ने कहा, "मैंने कभी अपनी शादी प्लान नहीं की थी और ना प्रिंस ने अपनी की थी. हमारी अपनी जर्नी थी और फिर हम साथ आए. अगर बच्चा होना होगा तो होगा. मैं यह नहीं कह सकती कि हम प्लानिंग कर रहे हैं. प्लानिंग-प्लानिंग में ही लोगों के दो-तीन साल निकल जाते हैं. फैमिली तो करना ही है. हमें भी कंप्लीट होना है, लेकिन अभी कुछ नहीं कह सकती."
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस
बता दें कि कोरोना पेंडेमिक में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने कई म्यूजिक वीडियो रिलीज किए हैं, जिन्हें उन्होंने प्रोड्यूस किया है. प्रिंस और युविका टीवी के बेस्ट कपल्स में शुमार किए जाते हैं. दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हैं.