scorecardresearch
 

रैम्प पर प्रियंका चाहर चौधरी ने बिखेरा जलवा, 'बॉयफ्रेंड' अंकिता गुप्ता ने खींची तस्वीरें

रिलेशनशिप को लेकर ऑन-ऑफ लेकिन हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने वाली ये जोड़ी, हर किसी को पसंद है. यहां भी दोनों साथ दिखे और फैंस की नजर उनपर ही टिकी रही. ब्लैक साड़ी में प्रियंका तो ऑल व्हाइट लुक में अंकित ने कहर ही ढा दिया. 

Advertisement
X
प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता
प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता

टीवी का हिट शो उडारियां भले ही ऑफ एयर हो चुका है लेकिन इसके स्टार कास्ट की आज भी खूब चर्चा होती है. प्रियंका चाहर चौधरी ने डिजाइनर माला मुंडे और मोहित कपूर के लिए रैम्प वॉक किया, जहां अंकित गुप्ता पहली लाइन में बैठे चियर करते दिखाई दिए. उन्होंने एक्ट्रेस की खूब फोटोज खींची. प्रियंका इस फैशन शो की शो स्टॉपर थीं, उन्होंने ब्लैक साड़ी में अपना अनोखा अंदाज पेश किया. 

Advertisement

शो का खास मोमेंट रहा जब प्रियंका समेत माला-मोहित भी रैम्प पर उतरे. उन्होंने बताया कि उनके कलेक्शन का नाम बंधन है. इसी के साथ प्रियंका ने भी मीडिया से बात की और माला मुंडे का बेस्ट आउटफिट के लिए शुक्रिया अदा किया. एक्ट्रेस ने कहा- ये इतना खूबसूरत आउटफिट है और सबसे ज्यादा इसका कलर बहुत खूबसूरत है, मुझे बहुत पसंद है. 

वहीं मोहित ने कहा कि मैं हमेशा मानता हूं भारतीय नारी हमेशा साड़ी में बहुत खूबसूरत लगती हैं और प्रियंका चाहर चौधरी ने इस बात को सही साबित कर दिखाया है. वहीं एक्ट्रेस समीरा ने कहा कि मैं पहले थोड़ा डरी हुई थी, लेकिन बहुत अच्छा इवेंट हुआ. और ये कलेक्शन बहुत अच्छा है. साड़ी बहुत खूबसूरत हैं. एक्ट्रेस मेघा ने बताया कि इनकी साड़ियां इतनी वंडरफुल होती हैं कि आप देखते रह जाते हैं. 

Advertisement

ये तो थी फैशन शो की बात, अब आते हैं उस जोड़ी पर जो जहां जाती है लाइमलाइट लूट लेती है. मतलब बात होगी प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की. रिलेशनशिप को लेकर ऑन-ऑफ लेकिन हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने वाली ये जोड़ी, हर किसी को पसंद है. यहां भी दोनों साथ दिखे और फैंस की नजर उनपर ही टिकी रही. ब्लैक साड़ी में प्रियंका तो ऑल व्हाइट लुक में अंकित ने कहर ही ढा दिया. 

फैंस इन्हें साथ देखने के लिए बेकरार रहते हैं. दोनों ने रिएलिटी शो बिग बॉस 17 में भी साथ एंट्री ली थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement