बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी नई फिल्म द स्काई इज पिंक को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह फरहान अख्तर के अपोजिट नजर आएंगी. इन दिनों दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी कड़ी में दोनों ने द कपिल शर्मा शो में शिरकत की. शो में कपिल ने प्रियंका चोपड़ा की शादी से जुड़े कई मजेदार सवाल पूछे जिसके जवाब भी उन्होंने दिलचस्प अंदाज में दिए. शो में प्रियंका ने बताया कि उनकी शादी की तैयारी के दौरान पति निक जोनस ने किस तरह हाथ बंटाया था.
कपिल शर्मा ने प्रियंका से पूछा, जिस तरह इंडिया में शादी से पहले ढेर सारी तैयारियां की जाती हैं जैसे सिलेंडर लाना और भी कई चीजें. तो क्या निक ने भी शादी की तैयारी में ऐसा कुछ किया था? इसके जवाब में प्रियंका ने बताया कि निक ने भी ऐसे काम किए थे. उन्होंने निक को सिलेंडर लाने के लिए भेजा था. प्रियंका ने बताया कि शादी से 10 दिन पहले निक और उनका परिवार इंडिया आ गया था. उन्होंने शादी के तैयारियों में खूब मदद की थी ताकि वह 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग कर सके.
Jaaniye The multi talented actor, Farhan Akhtar ke tattoo ke peeche ki kahaani aur #TheSkyIsPink ke star cast ke saath milkar hasiye #TheKapilSharmaShow mein iss Saturday raat 9:30 baje. pic.twitter.com/7xQn4h3G4O
— Sony TV (@SonyTV) October 4, 2019
Aap toh dil khol kar hass sakte hain humare #TheSkyisPink ke stars ke saath! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj raat 9:30 baje @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @banijayasia @apshaha @priyankachopra pic.twitter.com/GraV6rfUDf
— Sony TV (@SonyTV) October 5, 2019
इस दौरान प्रियंका ने भी कपिल से कई सवाल किए. उन्होंने कपिल से पूछा कि अगर तुम्हारी मम्मी तुम्हें बुलाती हैं और दूसरी तरफ से गिन्नी ने बुलाया तो कहा जाओगे? कपिल ने कहा, ''ये दोनों अलग-अलग होती नहीं है साथ में होती है. दोनों ने गिरोह बनाया हुआ है.'' तभी ऑडियंस में बैठीं कपिल की मम्मी बोलती हैं ये पहले वाइफ के पास जाएगा ये. ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
फिल्म द स्काई इज पिंक की बात करें तो प्रियंका काफी समय बाद इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसमें उनके और फरहान अख्तर के अलावा रोहित सराफ और जायरा वसीम नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस ने किया है. 'द स्काई इज पिंक' मोटिवेशनल स्पीकर आइशा चौधरी के माता-पिता आदिति और निरेन पर आधारित है. इस फिल्म में जायरा वसीम दोनों की बेटी का रोल निभाएंगी. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.