हॉलीवुड में शौहरत कमाने के बाद प्रियंका बॉलीवुड में वापसी कर चुकी हैं. फिलहाल आप उन्हें किसी नई फिल्म में तो नहीं लेकिन एक टीवी शो में जरूर देख पाएंगे.
शाहरुख के साथ फिल्म करने के सवाल पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी
प्रियंका चोपड़ा जल्द ही कपिल शर्मा के शो में बतौर एक्टर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर की तरह फिल्म का प्रमोशन करने आएंगी. प्रियंका अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'सरवन' की प्रोड्यूसर हैं और प्रमोशन के लिए फिल्म की कास्ट के साथ कपिल के शो में पहुंची. फिल्म में सिमी चहल और रंजीत बावा मुख्य भूमिका में हैं.
Watch our Desi international superstar @priyankachopra on #tkss tonight.. thanks for coming PC .. love u n always proud of u @SonyTV 9 pm :) pic.twitter.com/lnoiw9izl2
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 1, 2017
शाहरुख, आमिर को पछाड़ इस जगह नंबर 2 बने कपिल शर्मा
फिल्म 'पर्पल पेबल पिक्चर' के बैनर तले बन रही है जोकि प्रियंका की होम प्रोडक्शन है. फिल्म 'सरवन' जनवरी 2017 में रिलीज होने वाली है. आप नए साल के पहले दिन कपिल शर्मा के साथ प्रियंका का ये एपिसोड देख सकेंगे.