scorecardresearch
 

प्रियंका अब अमेरिकी टॉक शो में नजर आएंगी

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी धारावाहिक 'क्वांटिको' में एफबीआई एजेंट की भूमिका निभा चुकी हैं. वह अब अमेरिकी टॉक शो 'जिमी किमेल लाइव!' में नजर आएंगी.

Advertisement
X
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी धारावाहिक 'क्वांटिको' में एफबीआई एजेंट की भूमिका निभा चुकी हैं. वह अब अमेरिकी टॉक शो 'जिमी किमेल लाइव!' में नजर आएंगी.

Advertisement

अमेरिका में रविवार को प्रियंका के पहले अमेरिकी धारावाहिक 'क्वांटिको' का प्रीमियर रखा गया था. उन्होंने नए टॉक शो में नजर आने की खुशखबरी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों के साथ साझा की.

प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, 'सुबह के छह बज गए हैं, इसलिए अब एक्सट्रा टीवी और जिमी किमेल से इजाजत लूंगी. आपके साथ दिन बिताकर अच्छा लगा.'

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह टीवी कार्यक्रम 'एक्सट्रा' में नजर आएंगी.

 

बता दें कि 'क्वांटिको' में प्रियंका रहस्यमयी अतीत वाली एफबीआई रंगरूट एलेक्स पैरिश की भूमिका में हैं. इस धारावाहिक में जेक मेकलॉघलिन, टेट एलिंगटन और ग्राहम रोजर्स भी हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement