scorecardresearch
 

बिग बॉस की ड्रामा क्वीन प्रियंका जग्गा एक्स ब्वॉयफ्रेंड के खि‍लाफ दर्ज करवांएगी केस

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने कहा वह जल्द एक्स ब्वॉयफ्रेंड गौतम अरोड़ा के खि‍लाफ मानहानी का केस दर्ज करेंगी.

Advertisement
X
प्रियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा

Advertisement

बिग बॉस 10 से बाहर होने के बाद भी ड्रामा क्वीन प्रियंका जग्गा का ड्रामा शो के बाहर भी जारी है. शो से बाहर हुई प्रियंका जग्गा अभी भी सुर्ख‍ियों में बनी हुई हैं. खबरों की मानें तो प्रियंका जल्द ही अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के खि‍लाफ मानहानी का केस दर्ज करवाने जा रही हैं.

bollywoodlife.com में छपी खबर के मुताबिक, हाल ही में प्रियंका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड गौतम अरोड़ा ने उनके बारे में हैरान कर देने वाले खुलासे कर सबको चौंका दिया था. इन खुलासों में गौतम ने यह भी कहा था कि प्रियंका अपने पति से तीन साल पहले ही अलग हो चुकी हैं और शो में उन्होंने अपने प्रोफेशन के बारे में जो बताया वह सब गलत है. गौतम के इन्ही खुलासों के चलते प्रियंका जग्गा ने गौतम के खि‍लाफ मानहानी का केस करने की बात कही है.

Advertisement

bollywoodlife को दिए गए इंटरव्यू में प्रियंका ने गौतम के बारे में कहा, 'उसके पास मेरे साथ क्लि‍क करवाई गई महज एक तस्वीर है जो वह सारी दुनिया को दिखाकर यह साबित करना चाहता है कि वो मेरा ब्वॉयफ्रेंड है. और उसे मेरे करैक्टर पर उंगली उठाने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्यों‍कि मैं उसके खि‍लाफ मानहानी का केस दर्ज करवाने जा रही हूं. अगर आपने बिग बॉस का प्रीमियर एपिसोड देखा है तो उसमें दर्शकों ने मेरे बच्चों को भी देखा होगा. और मैंने यह भी कहा था कि मुझे कुकिेंग नहीं आती मेरे पति ही सबके लिए खाना पकाते हैं. और आपको क्या लगता है कि एक 7 साल का बच्चा नेशनल टीवी पर झूठ बोलेगा? और अगर मैं अपने पति से अलग हुई होती तो मैं इस बारे में तब क्यों बात नहीं करती जब मैं बिग बॉस के घर थी...

खैर प्रियंका के बारे में एक बात तो माननी पड़ेगी कि शायद बिग बॉस की वह ऐसी पहली सदस्य हैं जो बिग बॉस के घर के बाहर होते हुए भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement