scorecardresearch
 

59वें फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए रणबीर और प्रियंका के नोंकझोंक वाले प्रोमो

59वें फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह को रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा दोनों मिलकर होस्ट करने वाले हैं. प्रियंका पहली बार किसी नामी अवॉर्ड्स की होस्टिंग करेंगी. यह समारोह यश राज फिल्म्स स्टूडिओ में 24 जनवरी को होगा और टीवी पर 26 को प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर
प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर

59वें फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह को रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा दोनों मिलकर होस्ट करने वाले हैं. प्रियंका पहली बार किसी नामी अवॉर्ड्स की होस्टिंग करेंगी. यह समारोह यश राज फिल्म्स स्टूडिओ में 24 जनवरी को होगा और टीवी पर 26 को प्रसारित किया जाएगा.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और उनकी नर्वसनेस को इसके प्रोमोशनल वीडियोज में भी भुनाने की कोशिश की गई है. एक प्रोमो में रणबीर कपूर और प्रियंका दोनों एक सोफे पर बैठे हैं. प्रियंका उनसे कहती हैं कि उन्हें समारोह होस्ट करने के लिए बुलाया गया है. तो रणबीर भी यही बात कहते हैं. दोनों एक दूसरे को चिढ़ा‍ते हैं, लेकिन ऊपर से एक घोषणा होती है कि दोनों को बुलाया गया है. तो फिर दोनों मिलकर होस्ट करने को राजी हो जाते हैं. नीचे दिए वीडियो में आप देख सकते हैं ये विज्ञापन-

दूसरा विज्ञापन ज्यादा रोचक
एक और विज्ञापन है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रणबीर एक सोफे पर बैठे हैं. प्रियंका रणबीर से कहती हैं कि वो खिड़की के बाहर देखो तो क्या है. रणबीर जैसे ही देखते हैं खिड़की उनकी गर्दन पर आ गिरती है. तब प्रियंका ताली बजाकर हंसती हैं और कहती हैं कि खुली खिड़की और तेज लड़की पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा को भी बिजली का शॉक लगता है. अब रणबीर हंसते हैं. फिर दोनों में मिलकर कार्यक्रम को होस्ट करने की डील होती है. इसका वीडियो देखें नीचे-

Advertisement

Advertisement
Advertisement