टीवी की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने टीवी सीरियल्स से हर घर में अपनी जगह बना चुकी हैं. एकता पिछले करीब 25 साल से टीवी पर राज कर रही हैं. उनके शो लोगों को काफी पसंद आते हैं. उनके शो में दिखाई गई कहानी के चर्चे हर घर में होते रहते हैं. उनका सीरियल 'नागिन' जब रिलीज हुआ था, तभी से शो सुपरहिट हो गया था. अब एकता एक बार फिर नागिन को लेकर आ रही हैं.
एकता कपूर का 'इच्छाधारी नागिन'
सास बहू बेटियां की टीम को हाल ही में पता चला है कि प्रोड्यूसर एकता कपूर अपना हिट शो 'नागिन' लेकर वापस आ रही हैं. उनका नया शो 'इच्छाधारी नागिन' बहुत जल्द टीवी पर आएगा, लेकिन किसी दूसरे चैनल पर. एकता अपने नए शो को जी मराठी पर रिलीज करेंगी. शो में कौन-कौन से एक्टर्स काम करने वाले हैं इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. शो अभी प्री-प्रोडक्शन फेज में हैं, और बहुत जल्द इसको ऑफिशियली अनाउंस भी किया जाएगा.
देखें ये वीडियो:
एकता की फिल्म कर रही ट्रेंड
हाल ही में एकता कपूर की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' भी काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म का एजेंडा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. फिल्म अब इतनी बड़ी हो चुकी है कि इसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई राज्य के सीएम भी करते दिख रहे हैं. हाल ही में संसद भवन में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा ने काम किया है.