एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह 'बिग बॉस 8' से इतनी जल्दी बेदखल हो जाएंगी. लेकिन उन्हें 'बिग बॉस' में अपने साथी कंटेस्टेंट रह चुके
पुनीत इस्सर के बर्ताव से हैरानी है.
Bigg Boss 8: ...इसके साथ खत्म हो गया दीपशिखा का सफर
'बिग बॉस' के घर से रविवार को बाहर हुईं दीपशिखा बोलीं, 'मैं वहां 20 दिन रही और खूब मजा किया. यह लगातार चलने वाली
पार्टी जैसा था. मैंने पीठ पीछे वार करने वाले तीन लोगों को छोड़कर सभी के साथ दोस्ती की.' दीपशिखा ने पुनीत इस्सर, प्रणीत भट्ट और प्रीतम सिंह को पीठ में छुरा
घोंपने वाला बताया.
Bigg Boss: प्यार और जंग में सब जायज है
'सोन परी' और 'होंगे जुदा ना हम' जैसे टीवी शो कर चुकीं दीपशिखा पुनीत से खासतौर पर गुस्सा हैं. डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' की कंटेस्टेंट
रह चुकी दीपशिखा ने पुनीत इस्सर के बारे में बात करते हुए कहा, 'वह अविश्वसनीय रूप से दोगले हैं. हम जब एक सीक्रेट सोसायटी का हिस्सा थे और एक कमरे में बंद थे,
तो मैंने उनकी एक मां की तरह देखभाल की. वह बहुत बीमार हो गए थे, क्योंकि उन्हें बंद जगहों से घबराहट होती है. उन्होंने मेरे देखरेख और चिंता करने पर बहुत शुक्रिया
भी किया था. लेकिन पुनीत जब 'बिग बॉस' के घर गए तो उनका बर्ताव बदल गया. शुरुआत में मैंने सोचा कि उन्हें नहीं मालूम कि दूसरे कंटेस्टेंट के साथ तालमेल कैसे
बिठाएं. मुझे अब अहसास होता है कि वह कितने बड़े खिलाड़ी हैं.'
वेलकम टू 'बिग बॉस 008 एयरलाइंस
इसके अलावा दीपशिखा ने 'बिग बॉस' में बिताए बेहतरीन पलों के बारे बात करते हुए उन्होंने कहा, ' मैंने 'बिग बॉस' के घर में बहुत सारे दोस्त बनाए हैं. मैंने सभी कंटेस्टेंट को कहा शो खत्म होने के बाद हम सब मेरे फार्म हाउस में मिलकर एक पार्टी करेंगे. 'बिग बॉस' में इन 20 दिनों में इंसान के बर्ताव के बारे में बहुत कुछ जाना है. इसके अलावा मुझे सलमान के साथ रहने को मिला. मैं घर में रेखाजी और रितिक रोशन से भी मिली, मुझे और क्या चाहिए?'