'बिग बॉस' के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए अभिनेता पुनीत वशिष्ठ का सफर घर के अंदर ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और वह बाहर हो गए.
एक्टर का कहना है कि रियलिटी टीवी शो में उनका सफर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन यह काफी 'अच्छा और फलदायी' रहा. शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जोश' में छोटी सी भूमिका में नजर आए पुनीत ने ऋषभ सिन्हा के साथ 'बिग बॉस' के घर में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एंट्री की. पुनीत ने बताया, 'काफी छोटा सफर रहा, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरे लिए सच का आइना देखने के लिए काफी था. यह काफी छोटा, लेकिन अच्छा और फलदायी था.' पुनीत का 'बिग बॉस 9' का सफर रविवार को समाप्त हो गया.
इनपुट: IANS