scorecardresearch
 

पुनीत इस्सर के बेटे ने बनाई सुसाइड पर फिल्म, सुशांत से कनेक्शन?

पुनीत इस्सर के बेटे की एक फिल्म आने वाली है. फिल्म को सुसाइड मुद्दे पर बनाया गया है. ये सवाल उठ रहे हैं कि कहीं इस फिल्म का सुशांत से तो कुछ कनेक्शन नहीं हैं.

Advertisement
X
पुनीत इस्सर
पुनीत इस्सर

बी आर चोपड़ा के सीरियल ‘’महाभारत’’ में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर अपने द्वारा बनाई गई पहली शॉट फिल्म ‘A short film on Suicide Prevention RESURRECTION – JAGGO AUR JIYO’ के जरिए दर्शकों के बीच अपना टैलेंट दिखाने जा रहे हैं. 

Advertisement

खास बात ये है कि इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर और एक्टर तीनों ही सिद्धांत इस्सर हैं.

पुनीक इस्सर के बेटे की आ रही फिल्म

बेटे की फिल्म की बात करते हुए पुनीत इस्सर कहते हैं कि ‘मुझे अपने बेटे पर गर्व है कि उसने इतनी मेहनत से ये फिल्म बनाई है और मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि इस फिल्म का सुशांत डेथ केस से कोई लेना-देना नहीं है, दरअसल कोरोना के चलते जो बेचारे एक्टर-एक्ट्रेस डिप्रेशन जैसी समस्याओं के चलते सुसाइड कर रहे हैं, उसे देखते हुए, हमें लगा कि इस तरह के फिल्म बनाई जानी चाहिए जिससे लोगों के बीच ये मैसेज जाए कि सुसाइड किसी समस्या का हल नहीं है और हमारी ये फिल्म लोगों को डिप्रेशन से ऊभरने की प्रेरणा देती है’


बेटे सिद्धांत की फिल्म में एक्टिंग को लेकर पुनीत इस्सर ने कहा कि ‘ अगर सिद्धांत की फिल्म में मेरे लायक कोई रोल होता तो मैं जरूर करता लेकिन उसकी फिल्म की कहानी में मेरी एक्टिंग का कोई स्कोप नहीं था और जबरदस्ती एक्टिंग करने का कोई मतलब नहीं बनता है’’

Advertisement

क्या है कहानी?

फिल्म की कहानी पर बात करते हुए सिद्धांत इस्सर ने कहा कि ‘ ये एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस की कहानी है जिसकी जिंदगी कोरोना के चलते काफी ज्यादा प्रभावित हो जाती है और उसकी जिंदगी पूरी तरह से बिखर जाती है, इस बात से परेशान होकर वो सुसाइड करने की ठानती है और फिर वो आत्महत्या करने के लिए अपनी छत पर चली जाती है और बस वहीं उसकी जिंदगी में एक मैजिकल और सुपरनेचुरल चीज होती है जिससे सब बदल जाता है’.

अब ऐसे में उनके बेटे को क्या वहीं सफलता मिल पाएगी जो किसी जमाने में उनके पिता को मिली थी, ये तो समय ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement