scorecardresearch
 

अहिल्याबाई शो को लेकर राजस्थान में बवाल, महाराजा सूरजमल को 'कायर' दिखाने का आरोप, FIR दर्ज

राजस्थान में भरतपुर के संस्थापक सूरजमल ने अपने जीवनकाल में 80 युद्ध लड़े और सभी युद्ध जीते थे. महाराजा सूरजमल ने दिल्ली पर भी विजय प्राप्त की थी. पर टीवी शो अहिल्याबाई में महाराजा सूरजमल को कायर की तरह पेश किया गया, जिसे लेकर हरियाणा और भरतपुर में विरोध शुरू हो गया है.

Advertisement
X
अहिल्याबाई शो
अहिल्याबाई शो

सोनी टेलीविजन के शो अहिल्याबाई को लेकर विवाद शुरू हो गया है. 17 नवंबर को प्रसारित हुए शो में महाराजा सूरजमल को लेकर गलत कहानी दिखाई गई. महाराजा के गलत चित्रण से नाराज लोगों ने हरियाणा और भरतपुर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. 

Advertisement

सीरीयल को लेकर हुआ विवाद 
राजस्थान में भरतपुर के संस्थापक सूरजमल ने अपने जीवनकाल में 80 युद्ध लड़े और सभी जीते भी थे. महाराजा सूरजमल ने दिल्ली पर भी विजय प्राप्त की थी. जानकारों के मुताबिक, पानीपत के युद्ध में हार के बाद पेशवा खंडेराव की पत्नी, बच्चों और सेना को महाराजा सूरजमल ने अपने राज्य में शरण दी थी. इसके बावजूद अहिल्याबाई शो में उन्हें कायर दिखाया गया. जिसके बाद हरियाणा और भरतपुर में सीरियल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 

अहिल्याबाई सीरियल निर्माता जैक्सन सेठी के खिलाफ हरियाणा के अलावा राजस्थान में भी कई जगहों पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिखकर धारावाहिक निर्माता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. राजस्थान के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी सीरियल निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये कह रहे हैं. कहा जा रहा है कि विश्वेंद्र सिंह महाराजा सूरजमल की फैमिली से आते हैं. 

Advertisement

युद्ध नहीं हारे महाराजा
अहिल्याबाई शो निर्माता के खिलाफ भरतपुर जिले के कई थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. 26 नवंबर को भरतपुर पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा, महाराजा सूरजमल ने अपने जीवनकाल में 80 युद्ध लड़े और सभी में जीत हासिल की. महाराजा सूरजमल ने कभी कोई युद्ध नहीं हारा था. दूसरी ओर स्थानीय संगठनों ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपकर अहिल्याबाई के निर्माता जैक्सन सेठी पर कार्रवाई की मांग की है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी राजा-महाराजा की कहानी को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. इससे पहले पद्मावत, पानीपत और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों को लेकर भी विरोध किया जा चुका है. सोनी टीवी पर आने वाला अहिल्याबाई शो 2021 में शुरू हुआ था, जो कि टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. देखना होगा कि टीवी शो के निर्माता इस पूरे विवाद पर क्या सफाई देते हैं. इसके साथ ही ये पूरा मामला कहां जाकर थमता है. 

 

Advertisement
Advertisement