पॉपुलर टीवी सीरियल 'प्यार को हो जाने दो' जल्दी ही खत्म होने वाला है. सूत्रों की मानें तो इस कहानी का अंत काफी दुखद रहेगा, जिसमें सीरियल के लीड किरदार प्रीत (मोना सिंह) और ईशान / रिजवान (इकबाल खान) एक बम ब्लास्ट में मारे जाएंगे.
जी हां, बाकी आम लव स्टोरी वाले सीरियल की तरह इस सीरियल की हैप्पी एंडिंग नहीं होगी. एकता कपूर का यह टीवी सीरियल काफी ऊंची उम्मीदों के साथ अक्टूबर 2015 में शुरू हुआ था. लेकिन ताज्जुब की बात है कि महज 3 महीने बाद ही यह ऑफ-एयर हो रहा है.
इस शो का फोकस ईशान और प्रीत के रिलेशनशिप पर था. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि ईशान असल में पड़ोसी मुल्क का रिजवान अहमद खान नाम का जासूस और आतंकी है.