scorecardresearch
 

'रब राखा' सीरियल की अद्रिजा संग शॉपिंग डे आउट, खरीदे झुमके, गोलगप्पे का लिया मजा

एक्ट्रेस श्रेया जैन ने कहा कि वो जयपुर से हैं. उनकी पढ़ाई, एक्टिंग की शुरुआत भी वहीं से हुई. श्रेया ने मिस राजस्थान में पार्टिसिपेट किया है. जयपुर में छोटे-मोटे रोल्स करती थीं. फिर 'रब से है दुआ' के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया. फिर वो 'उड़ारियां' में दिखीं. अब वो 'रब राखा' में नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
श्रेया जैन
श्रेया जैन

सीरियल 'रब राखा' फेम एक्ट्रेस श्रेया जैन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. शो में वो अद्रिजा का रोल प्ले करती हैं. सास बहू बेटियां के साथ श्रेया ने शूटिंग जल्दी खत्म होने के बाद सैर सपाटा किया. उन्होंने स्ट्रीट शॉपिंग के साथ स्ट्रीट फूड को भी एंजॉय किया. गोल गप्पों का मजा उठाया. श्रेया ने ढेर सारी मस्ती की.

Advertisement

श्रेया के बैग में क्या-क्या?

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके शो का सेट गोरेगांव में है. उनके घर के पास ही शूट लोकेशन है इसलिए वो 5-10 मिनट के अंदर घर पहुंच जाती हैं. वहां जाकर वो चिल करती हैं. श्रेया ने मुंबई की नाइट लाइफ को दिखाया. एक्ट्रेस ने मलाड को एक्सपलोर किया. उन्होंने बताया कि उनके बैग्स में क्या-क्या होता है. वो छाते को रेगुलर कैरी करती हैं. बैग में खाने के डब्बे, बोतल, मेकअप पाउच, कैंडी, स्क्रिप्ट, वॉलेट, सैनिटाइजर रखे हैं.

कैसे हुई करियर की शुरुआत?

खुद के बारे में बताते हुए कहा कि वो जयपुर से हैं. उनकी पढ़ाई, एक्टिंग की शुरुआत भी वहीं से हुई. श्रेया ने मिस राजस्थान में पार्टिसिपेट किया है. वो बचपन से एक्टिंग करना चाहती थीं. जयपुर में छोटे-मोटे रोल्स करती थीं. फिर 'रब से है दुआ' के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया. फिर वो 'उड़ारियां' में दिखीं. अब वो 'रब राखा' में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पेरेंट्स का पूरा सपोर्ट मिला है. वो मुंबई में अकेली रहती हैं. खाना खुद से बनाती हैं.

Advertisement

उन्होंने फ्रूट्स की शॉपिंग के साथ झुमके, बैग, चोकर सेट, कपड़े लिए. एक्ट्रेस ने अपनी मां के लिए भी खरीदारी की. आखिर में एक्ट्रेस ने स्ट्रीट फूड का मजा लिया.
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement