scorecardresearch
 

राघव जुयाल: डांस शो में छाया देहरादून का लड़का, स्लो मोशन से हुआ हिट, अब सलमान के साथ दिखेगा

राघव के टैलेंट को दुनिया पहचान चुकी थी. इसलिए डांस इंडिया डांस के बाद उन्हें सोनाली केबल फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि, फिल्म से उन्हें ज्यादा सक्सेस नहीं मिली. इसके बाद राघव को उनके गुरु रेमो डिसूजा का सपोर्ट मिला. अब वो सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.

Advertisement
X
राघव जुयाल
राघव जुयाल

'राघव जुयाल' इस नाम को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. रियलिटी शो हो या बॉलीवुड फिल्म, वो हर जगह छाए रहते हैं. वहीं अब राघव सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से धमाल मचाने आ रहे हैं. एक कॉमन मैन से लेकर स्टार बनने तक, राघव ने काफी लंबा सफर तय कर लिया है. आइए अब इनके बारे में थोड़ा डिटेल में बात कर लेते हैं. 

Advertisement

डांस रियलिटी शो से मिली पहचान 
2013 में राघव जुयाल ने Zee TV के शो 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' में हिस्सा लिया था. शो के ऑडिशन पर उन्होंने स्लो मोशन में परफॉर्मेंस दी और जजेज को इंप्रेस कर डाला. खासकर गीता कपूर को. गीता ने उन्हें अपनी टीम में आने का मौका दिया और यहीं शुरू हुई राघव की जर्नी. 

ऑडिशन में राघव स्लो मोशन का जादू दिखाकर शो का हिस्सा बन गए. पर वो प्रोफेशनल डांसर नहीं थे. इसलिए उनके आगे की जर्नी काफी मुश्किल होने वाली थी. 'डांस इंडिया डांस' में राघव को टक्कर देने के लिए पहले से ही कई कंटेस्टेंट मौजूद थे. यही वजह थी कि वो बीच शो से आउट हो गए. डांस के प्रति राघव का जुनून उन्हें दोबारा शो में खींच लाया. मिथुन चक्रवर्ती के अप्रूवल पर उन्होंने दमदार तरीके से 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' के मंच पर कमबैक किया. 

Advertisement

नहीं बन पाए विनर
कमबैक के बाद डांस रियलिटी शो के मंच पर सभी को अलग राघव को देखने को मिला. पर तमाम कोशिशों और ट्रेनिंग के बावजूद वो शो के विनर नहीं बन पाए. राघव DID 3 के सेकेंड रनर अप थे. खैर, उनकी लाइफ एक रियलिटी शो तक सीमित नहीं थी. 

कोरियोफर और होस्ट बनकर किया एंटरटेन 
राघव भले डांस रियलिटी शो नहीं जीत पाए. पर उन्होंने अपने टैलेंट को साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. राघव ने बतौर कोरियोग्रोफर 'डांस के सुपरकिड्स' और 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 2' में हिस्सा लिया. उन्होंने ना सिर्फ कैप्टन बनकर बच्चों को डांस सीखाया, बल्कि विनर बनकर बाहर भी निकले.

इसके बाद राघव को टेलीविजन पर 'डांस प्लस', 'नच बलिए' और 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम' जैसे शोज का होस्ट बनने का मौका मिला. उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 7' में बतौर कंटेस्टेंट भी हिस्सा लिया था.  

सोनाली केबल से हुआ बॉलीवुड डेब्यू 
राघव के टैलेंट को दुनिया पहचान चुकी थी. इसलिए 'डांस इंडिया डांस' के बाद उन्हें 'सोनाली केबल' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि, फिल्म से उन्हें ज्यादा सक्सेस नहीं मिली. पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. राघव को उनके गुरू रेमो डिसूजा का सपोर्ट मिला. रेमो ने डांस पर एक फिल्म बनाई नाम था ABCD 2, जिसमें उन्होंने राघव को एक्टिंग का मौका दिया.  

Advertisement

ABCD 2 के बाद राघव 'स्ट्रीट डांसर' और 'बहुत हुआ सम्मान' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए. उनकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि वो शो होस्ट करें या फिल्म में एक्टिंग, अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर हंसी ला देते हैं. वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं और एक्टर भी. होस्ट के तौर पर उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है. 

नहीं सीखा है डांस
जानकर हैरानी होगी कि जिन राघव को स्लो मोशन का किंग कहा जाता है, उन्होंने कभी डांस नहीं सीखा है. राघव उत्तराखंड, देहरादून के रहने वाले हैं. उनके पिता दीपक जुयाल पेशे से वकील हैं और मां अलका हाउस वाइफ. राघव एक मीडिया क्लास फैमिली से हैं, जिन्होंने टीवी देखकर डांस सीखा है. 

2021 में हुई थी कंट्रोवर्सी
2021 में राघव जुयाल डांस दीवाने होस्ट कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने शो में असम से आई एक कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा से चाइनीज में बात करने के लिए कहा था. शो की क्लिप देखने के बाद राघव पर Racism का आरोप लगा. हालांकि, बाद में गुंजन के पिता ने राघव का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा उनकी बेटी चाइनीज में बात कर सकती है. ये टैलेंट जानने के बाद ही राघव ने शो पर उससे इस भाषा में बात करने के लिए कहा था. यानी ये पार्ट स्क्रिप्टेड था. 

Advertisement

वहीं राघव ने अपनी सफाई देते हुए कहा, 'बच्ची ने क्रिएटिव्स को ये बताया था कि वो चाइनीज बोल सकती है, लेकिन उसका उच्चाहरण काफी अस्पष्ट था. वो इसे अपने टैलेंट के तौर पर गिना रही थी.' 

शहनाज संग जुड़ा नाम 
राघव जुयाल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का हिस्सा हैं. इस फिल्म में उनके साथ शहनाज गिल भी हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही शहनाज और राघव के अफेयर के चर्चे होने लगे. हालांकि, शहनाज उन्हें अपना अच्छा दोस्त बता चुकी है. वहीं 10 अप्रैल को ट्रेलर लॉन्च के बाद से राघव का नाम पलक तिवारी के साथ भी जोड़ा जा रहा है. 

अब राघव, शहनाज को डेट कर रहे हैं या पलक को या फिर दोनों में से किसी को नहीं. ये बात सिर्फ वही बता सकते हैं. हम तो बस 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement