scorecardresearch
 

कोरोना: प्रेग्नेंट औरत को मरते देखा, लोगों को बचाने में अपना सबकुछ लगा दिया है: राघव जुयाल

कोरोना की जंग में शामिल हुए राघव जुयाल हमसे शेयर करते हैं अपनी कुछ अनदेखे इमोशनल अनुभव, जिसने न उन्हें इस जंग में शामिल होने की प्रेरणा दी बल्कि साथ ही उन्हें इस बात का भी एहसास हुआ कि यूथ अगर बदलाव लाना चाहे, तो नामुमकिन कुछ भी नहीं.

Advertisement
X
Raghav Juyal
Raghav Juyal

टीवी एंकर व डांसर राघव जुयाल इन दिनों उत्तराखंड में हैं. उन्होंने अपने दोस्तों संग मिलकर उत्तराखंड बचाओ कैंपेन की शुरुआत की है. दरअसल राघव के अचानक से कोविड वॉरियर फ्रंटलाइन से जुड़ने का बेहद ही इमोशनल कारण है. राघव उस वक्त बिलकुल ही टूट गए, जब उन्होंने खुद के सामने एक प्रेग्नेंट महिला और उसके जुड़वां बच्चों को मरते देखा. यही वजह है कि इस पहल के लिए अब वे अपने प्रफेशनल काम तक के बारे में नहीं सोच रहे हैं और पूरी टीम के साथ उन्होंने खुद को भी झोंक दिया है.

Advertisement

उस हादसे को याद करते हुए राघव बताते हैं, उत्तराखंड की स्थिती पहले भी स्थिति बहुत खराब ही थे. लोगों को बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू नहीं मिल रहे थे. उस वक्त एक सबा नाम की महिला थी, जिसे हम वालंटियर कर रहे थे. वो जुड़वां बच्चों साथ प्रेग्नेंट थी. हमने भरपूर कोशिश की उन्हें बेड भी दिलवाया लेकिन देर हो जाने की वजह से वो बच नहीं पाईं. वो मोमंट मेरे लिए दिल तोड़ने वाला था. मुझे गुस्सा इसी बात का था कि हम उसे बचा नहीं पाए. यह हादसा मुझे जिंदगी भर कचोटता रहेगा. बात यह है कि लोग कोरोना से नहीं मर रहे हैं. उन्हें ट्रीटमेंट नहीं मिल पा रहा उस वजह से जान जा रही है.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal)

Advertisement

 

 

 मैं अब एंबुलेंस बन चुका हूं

हमने इतने साल क्या किया. इंटरनेट पर बस धर्म के नाम पर लड़ाई. यूथ वहां आपस में लड़कर अपनी एनर्जी गवां रहे हैं. इस देश में हो क्या रहा है. तब ही सोच लिया है कि मैं सोशल मीडिया पर हवाबाजी नहीं करने वाला, जो भी करूंगा ग्राउंड लेवल पर करूंगा. सच कहूं, तो मेरी हालत फिलहाल एंबुलेंस जैसी हो गई है. रोजाना हम सुबह उठते हैं और इधर से उधर लोगों की मदद में लग जाते हैं. इस काम में खुद की गाड़ी, पैसे सब लगा दिये हैं. मेरे खुद के फंड फ्लक्चुएट हो गए थे इसलिए मैंने कैंपेन कर गुहार लगाई है.

इंटरनेट सेंसेशन हैं सिद्धू की बेटी राबिया, चर्चा में रहता है ग्लैमरस अंदाज

सिलेब्रिटी का मिल रहा भरपूर सपोर्ट 

मेरे पोस्ट व रिक्वेस्ट को सिलेब्रिटी ट्वीट व शेयर तो करते रहते हैं. इससे फंड मिलने में काफी मदद भी हो जाती है. इसमें विक्की कौशल, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, सोनू सूद, सुरेश रैना, सम्मी भाई जैसे कई लोगों ने ट्वीट को शेयर कर साथ दिया है. उनकी शौहरत का हमें बहुत फायदा हुआ है. 

 

 

Advertisement
Advertisement