स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में हर रोज एक नया ट्विस्ट आता रहता है. सीरियल में अनुपमा को दिखाया गया है जो हर बार इसी कोशिश में लगी होती है कि उसका परिवार एकसाथ खुश रहे. लेकिन मुसीबत उसके जीवन में कहीं ना कहीं से आ ही जाती है. वो करने कुछ और जा रही होती है लेकिन दुनिया को कुछ और ही लगने लगता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. एक बार फिर अनुपमा की लाइफ में दर्द और परेशानी बिन बुलाए आ गई है.
अनुपमा ने जलाया राही का दुपट्टा?
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अनुपमा की बेटी राही अपनी मां को लताड़ते हुए देखी जा सकती है. सास बहू बेटियां ने इस प्रोमो को सभी के साथ साझा करते हुए दिखाया कि एक बार फिर राही अनुपमा से दूर जाने के लिए तैयार है. शो के प्रोमो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अनुपमा राही के दुपट्टे को आग लगने से बचाने की कोशिश करती है. लेकिन राही वहां अचानक से आ जाती है और उसे लगने लगता है कि अनुपमा उसका दुपट्टा जलाने की कोशिश कर रही है.
अनुपमा अपनी बेटी को समझाती है लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनती. राही ऐसे में अनुपमा को कहने लगती है कि वो गुजरात सुपरस्टार्स की ट्रॉफी जीतकर, अनुपमा को प्राइज के 10 लाख रुपए देकर वहां से चली जाएगी. जिसे सुनकर अनुपमा उदास हो जाती है और रोने भी लगती है. अनुपमा की ये हालत पीछे खड़ा प्रेम देख लेता है और उसके लिए चिंता करने लगता है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या सच में राही अनुपमा को छोड़कर हमेशा के लिए चली जाएगी या प्रेम अनुपमा की खातिर राही को रोकने में कामयाब हो पाएगा.