scorecardresearch
 

Bigg Boss 14: राहुल महाजन को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता, घर से हुए बेघर

बीते हफ्ते इविक्शन से बचे घरवालों को इस बार मिलेगा झटका. बिग बॉस खबरी के मुताबिक राहुल महाजन घर से बेघर हो चुके हैं. बता दें इस हफ्ते राहुल महाजन घर के नए कैप्टन बने थे.

Advertisement
X
राहुल महाजन
राहुल महाजन

राहुल महाजन बिग बॉस 14 के घर में नए सदस्य के तौर पर नजर आए थे. वे अपने सीजन में चुनौती देने वाले पूर्व विवादित कंटेस्टेंट में से एक थे. बिग बॉस 14 में राहुल कुछ हफ्तों के लिए अपनी हरकतों से घर के सभी सदस्यों और अपने फैंस को एंटरटेन करने में कामयाब रहे. 'बिग बॉस 14' के घर में पिछले हफ्ते क्रिसमस और नए साल के जश्न ने घरवालों को इविक्शन से बचा लिया था. लेकिन इस हफ्ते घर में इवेक्शन हो सकता है. बिग बॉस खबरी के मुताबिक, इस हफ्ते राहुल महाजन घर से बाहर होंगे. राहुल हाल ही में कैप्टन बने थे. उनका घर से बेघर होना सभी के लिए शॉकिंग होने वाला है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बिग बॉस खबरी ने ट्वीट कर लिखा, "एक्सक्लूसिव एंड कनफर्म्ड #RahulMahajan को घर से बेघर कर दिया गया है. " राहुल को बिग बॉस 14 में कप्तान के रूप में चुना गया था; जिससे साफ पता लगता है की वे इस हफ्ते सेफ हैं. राहुल के एविक्शन पर फैंस का मिक्स्ड रिएक्शन सामने आया. कुछ लोगों को ये निर्णय पसंद आया, तो कुछ को नहीं, कुछ चाहते थे कि उनकी जगह सोनाली फोगट को घर से बेघर होना चाहिए था. 

बता दें राहुल महाजन और राखी सावंत के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था. टास्क के दौरान राखी ने राहुल की धोती फाड़ दी थी. जिसके कारण राहुल ने उनके लिए गलत शब्द का प्रयोग किया था. दोनों के झगड़े के कारण इस टास्क को बिग बॉस द्वारा रद करना पड़ा. इसके बाद पार्टी का एक और टास्क हुआ, जिसमें राहुल महाजन जीते थे और कैप्टन घोषित किए गए थे. बता दें बीते हफ्ते में बिग बॉस ने विकास गुप्ता को छोड़कर सभी 11 कंटेस्टेंट को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया था. सभी घरवालों को ये सजा निक्की और अली के नियम तोड़ने की वजह से मिली थी. इस वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाने के बाद बेघर होने वाले सदस्य के नाम की घोषणा करेंगे.

Advertisement

सलमान के इतना क्लास लगाने के बाद भी जैस्मिन संडे के एपिसोड में राखी सावंत का फिर से मजाक उड़ाती नजर आएंगी. जिसके लिए उन्हें दंड भी अवश्य मिलेगा. वहीं विकास गुप्ता पर आरोप लगाने पर अली गोनी भी सलमान से काफी डांट खाएंगे. आज के एपिसोड में सनी लियोनी भी घर में दिखाई देंगी जहा वे घरवालों और सलमान के साथ खूब मस्ती करेंगी.

 

Advertisement
Advertisement