बिग बॉस सीजन 15 के पहले वीकेंड का वार के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. होस्ट सलमान खान के साथ सीजन के पहले वीकेंड का वार में कौन गेस्ट होगा, इसका खुलासा हो गया है. बिग बॉस सीजन 13 के फर्स्ट रनर अप राहुल वैद्य बिग बॉस 15 में गेस्ट बनकर नजर आने वाले हैं.
सलमान के शो में मेहमान बनकर आएंगे राहुल वैद्य-निया शर्मा
सिर्फ राहुल वैद्य ही नहीं, टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा भी सलमान खान के शो में राहुल संग दिखेंगी. बिग बॉस फैनक्लब पर चर्चा है कि निया और राहुल शो में अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो गरबे की रात को प्रमोट करेंगे. सॉन्ग गरबे की रात 8 अक्टूबर को ही रिलीज हुआ है. 5 घंटे में गाने को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. म्यूजिक वीडियो में फैंस को राहुल और निया की केमिस्ट्री, उनका धमाकेदार डांस काफी पसंद आ रहा है.
क्या Aryan से मिलने NCB दफ्तर पहुंचे थे Shahrukh Khan? वायरल हो रहा ये FAKE वीडियो
सलमान खान के साथ राहुल और निया स्टेज शेयर करते हैं या नहीं, ये तो शो में ही मालूम पड़ेगा. इतना जरूर तय है कि रियलिटी शो में राहुल और निया के आने से धमाल होने वाला है. निया बिग बॉस ओटीटी में एक दिन की मेहमान बनकर गई थीं. शो में भी निया ने अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाया था.
शादी टूटने के 6 दिन बाद सामांथा ने लिखा पोस्ट, औरतों पर सवाल उठाना...
वहीं सीजन 13 के रनरअप रहे राहुल वैद्य एक बार फिर बिग बॉस के मंच पर नजर आएंगे. सीजन 13 में राहुल वैद्य के गेम को काफी पसंद किया गया था. शो में राहुल की रुबीना दिलैक संग कई बार तकरार देखी गई थी. सीजन 13 को रुबीना दिलैक ने जीता था. वहीं राहुल ने बिग बॉस खत्म होने के बाद कई म्यूजिक वीडियोज को रिलीज किया है. उनके सभी गाने फैंस को पसंद आए हैं.