फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और सिंगर राहुल वैद्य दोनों ही एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री के बड़े स्टार्स हैं. दोनों की जबरदस्त पॉपुलैरिटी है. राहुल वैद्य और निया शर्मा का हाल ही में नवरात्रि पर बेस्ड एक म्यूजिक वीडियो 'गरबे की रात' सॉन्ग रिलीज हुआ है. निया और राहुल अब अपने इस सॉन्ग पर डांडिया डांस एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
राहुल वैद्य संग निया शर्मा का डांडियां डांस
एक्ट्रेस निया शर्मा में ने अपने नए सॉन्ग पर डांस करते हुए एक रील वीडियो शेयर किया है. निया के वीडियो में इस गाने के सिंगर राहुल वैद्य भी उनके साथ डांडिया करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में निया और राहुल वैद्य डांडिया डांस को काफी एन्जॉय करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
फैंस को पसंद आ रहा निया-राहुल का डांस
नवरात्रि के दिनों में राहुल और निया को डांडियां डांस करते देखना फैंस के लिए एक ट्रीट की तरह है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. फैंस को निया और राहुल यह डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है. महज 1 घंटे के अंदर वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में निया और राहुल की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
जब TV एक्ट्रेस Monalisa को किया गया बॉडी शेम, एक्ट्रेस बोलीं- अच्छी इंग्लिश ना बोलने पर भी हुई ट्रोल
टीवी पर जीता 'बहू' बनकर फैन्स का दिल, असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं ये एक्ट्रेसेस
पहली बार साथ दिखे निया और राहुल
गरबे की रात सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग में पहली बार राहुल वैद्य और निया शर्मा स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. इंस्टा रील पर राहुल और निया का सॉन्ग छाया हुआ है.
वीडियो में राहुल वैद्य डेनिम जैकेट और पिंक टीशर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि निया पिंक लहंगे में हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही हैं. निया ने हैवी नेकपीस और माथा पट्टी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. वीडियो में निया की अदाएं फैंस को काफी इंप्रेस कर रही हैं.