scorecardresearch
 

राहुल-अर्जुन-विशाल ने की Bhojpuri musical night, वायरल हो रहा वीडियो

खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग केप टाउन में हुई थी. इस दौरान शो के सभी कंटेस्टेंट केप टाउन में ही रुके थे और अपनी तस्वीरों और वीडियो से हर अपडेट साझा कर रहे थे. अब विशाल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शो के सभी लड़के भोजपुरी म्यूजिकल नाईट करते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल-अर्जुन-विशाल-अभिनव-वरुण
राहुल-अर्जुन-विशाल-अभिनव-वरुण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल-अर्जुन-विशाल ने की भोजपुरी नाईट
  • वीडियो पर फैंस ने किया रिएक्ट

खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग केप टाउन में हुई थी. इस दौरान शो के सभी कंटेस्टेंट केप टाउन में ही रुके थे और अपनी तस्वीरों और वीडियो से हर अपडेट साझा कर रहे थे. कैप्टाउन में उन्होंने स्टंट किए और शूटिंग के बाद के समय का आनंद लिया. विशाल सिंह, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला और वरुण सूद सहित शो के सभी लड़के एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते नजर आए. उन सभी का यह बॉन्ड अभी भी देखने को मिलता है. शो के कंटेस्टेंट्स को हाल ही में भोजपुरी हिट पर डांस करते हुए देखा गया था. 

Advertisement

विशाल ने शेयर किया वीडियो 
विशाल आदित्य सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शो के सभी लड़कों के साथ भोजपुरी सॉन्ग 'लिपिस्टिक' और 'राजा राजा' पर डांस करते दिख रहे हैं. विशाल ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह अर्जुन बिजलानी कोरियोग्राफी, अभिनव शुक्ला कैमरा और एक्टर विशाल सिंह एक्ट, वरुण सूद, सना मकबूल, राहुल वैद्य एक शानदार रात."  

उनका यह वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है, साथ ही उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बेस्ट ग्रुप" दूसरे यूजर ने लिखा, "वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है आप लोगों ने कितनी मस्ती की होगी" इसके अलावा बाकी यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया है.   

Advertisement

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस यशिका रोड एक्सिडेंट में घायल, दोस्त की मौके पर ही मौत

KKK11 के हालिया एपिसोड में दिखाया गया है कि विशाल आदित्य सिंह और अर्जुन बिजलानी को वाटर स्टंट के लिए एक दूसरे के खिलाफ खड़ा किया गया था. दोनों कंटेस्टेंट ने पूरे डेडिकेशन के साथ स्टंट को परफॉर्म किया. आपको बता दें उनका यह स्टंट काफी मुश्किल भी था. इस दौरान श्वेता तिवारी ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि विशाल ने अर्जुन से पहले टास्क पूरा किया, लेकिन होस्ट रोहित शेट्टी ने कहा कि कोई "पक्षपात" नहीं है, और अर्जुन को जीत दिलाने से उनकी फिल्में ब्लॉकबस्टर नहीं बनेंगी. उन्होंने यह भी साझा किया कि विशाल आदित्य सिंह शो में एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं और उन्हें कोई कम न समझे.

Pornography Case: पुलिस ने गहना वशिष्ठ को भेजा पूछताछ का समन, बोलीं- भोपाल में हूं

आपको बता दें शो की शूटिंग खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट को राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में एक साथ देखा गया था. राहुल-दिशा की शादी 16 जुलाई 2021 को हुई थी अपनी शादी के बाद दोनों ने संगीत सेरेमनी का भी आयोजन किया, जिस दौरान उन्होंने इसका पूरा आनंद लिया. संगीत में राहुल के दोस्तों अली गोनी और अन्य भी नजर आए. टेलीविजन इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय चेहरे और बीबी 14 के कंटेस्टेंट्स शामिल हुए जैसे राखी सावंत, पवित्रा पुनिया, एजाज खान, विकास गुप्ता, विंदू दारा सिंह, सोनाली फोगट, अली गोनी, जैस्मिन भसीन.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement