scorecardresearch
 

राहुल वैद्य ने अनुष्का सेन को कहा- सुलझा हुआ बच्चा, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है. इस शो में सबसे कम उम्र वाली कंटेस्टेंट हैं, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडस्ट्री में की थी. अब अनुष्का 18 साल की हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखती हैं.

Advertisement
X
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य

टीवी स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग इस समय साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हो रही है. इस शो में सबसे कम उम्र वाली कंटेस्टेंट हैं, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंडस्ट्री में की थी. अब अनुष्का 18 साल की हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखती हैं. केपटाउन में शो के शूट में व्यस्त हैं. कोई दिन ऐसा नहीं जाता है, जब एक्ट्रेस अपने फनी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर फैन्स संग न शेयर करती हों. 

Advertisement

सिंगर आस्था गिल और राहुल वैद्य संग एक्ट्रेस की काफी पटरी खाती है. यह दोनों के साथ कई रील्स बनाती नजर आती हैं. 'खतरों के खिलाड़ी 11' गैंग के साथ अनुष्का काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. बता दें कि अनुष्का सेन को करीब 15 दिन हो चुके हैं सभी कंटेस्टेंट्स के साथ समय बिताते हुए. शो की शूटिंग शुरू करने के बाद अनुष्का सेन ने जो पहली पोस्ट शेयर की थी वह सिंगर राहुल वैद्य संग की थी. इसमें एक्ट्रेस रील बनाती नजर आई थीं. अब राहुल वैद्य ने एक्ट्रेस के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अनुष्का को 'सलझा हुआ बच्चा' बताया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

राहुल ने शेयर की सेल्फी
एक्ट्रेस संग सेल्फी पोस्ट करते हुए राहुल वैद्य ने लिखा, "यह केवल 18 साल की हैं और 'आग' है. आप सभी को झटका लगेगा जब आप इन्हें स्टंट्स करते देखेंगे. सुलझा हुआ बच्चा." जैसे ही राहुल वैद्य ने यह पोस्ट शेयर की, अनुष्का सेन थोड़ी इमोशनल हो गईं. उन्होंने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, "ओएमजी, यह मेरी लिए बहुत मायने रखता है." 

Advertisement

राहुल वैद्य के फैन ने बनाया ऐसा स्केच, सिंगर बोले- ये बंदर जैसा लग रहा है

इससे पहले अनुष्का सेन ने राहुल वैद्य को उनकी आवाज के लिए काफी अप्रीशिएट किया था. अनुष्का सेन टीवी के पॉपुलर सीरियल 'झांसी की रानी' में नजर आ चुकी हैं. यह घर-घर में मशहूर अपने इसी सीरियल के कारण हुई थीं. अनुष्का सेन की दिव्यांका त्रिपाठी, वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग होती नजर आ रही है. 

 

Advertisement
Advertisement