सिंगर राहुल वैद्य की शादी को चंद दिन ही बचे हैं. उनकी शादी एक्ट्रेस दिशा परमार से 16 जुलाई को हो रही है. राहुल वैद्य और दिशा की शादी की तैयारियां जारी है. राहुल वैद्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि अभी तक उनकी शादी के कार्ड मेहमानों को नहीं पहुंच पाए हैं. राहुल ने अपनी शादी का आउटफिट भी फाइनल नहीं किया है.
शादी की तैयारियों पर क्या बोले राहुल?
राहुल वैद्य ने कहा- हम तैयारियां कर रहे हैं. डांस प्रैक्टिस चालू है. मेरे दोस्त और फैमिली के लोग शादी के लिए डांस रिहर्सल कर रहे हैं. हम अच्छा समय बिता रहे हैं. डेकोर और वेडिंग Trousseau का फाइनल करने का काम खत्म ही होने वाला है. हम लास्ट मोमेंट पर सब फाइनल कर रहे हैं क्योंकि हमारे पास ज्यादा समय नहीं है. मेरे ख्याल से मुझे कुछ रातों के लिए जगना पड़ेगा और शादी की तैयारी पूरी करनी होगी.
अनुष्का-विराट के वीडियो में दिखा बेटी वामिका का मैट, सोशल मीडिया पर वायरल
राहुल ने वेडिंग आउटफिट को लेकर बताया कि दिशा ने अपनी शादी का आउटफिट फाइनल कर लिया है. लेकिन अभी तक वे अपना फाइनल नहीं कर पाए हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द इसे फाइनल कर लूं वरना मुझे टी-शर्ट, जींस में शादी करनी पड़ेगी. दिशा और मेरे लिए अनकही बातें बहुत मैटर करती हैं. कई बातें हम कहते नहीं हैं लेकिन समझ जाते हैं. हमारे लिए प्यार, इज्जत और विश्वास सबसे जरूरी है.
राहुल और दिशा का रिलेशन बिग बॉस के मंच पर पब्लिक हुआ था. जहां दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज किया था. राहुल ने दिशा को नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था. दिशा ने भी वेलेंटाइन के मौके पर आकर राहुल के प्रपोजल का हां में जवाब दिया था. राहुल दिशा दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है.