scorecardresearch
 

Top 5 TV News Of The Week: राहुल-दिशा के घर आई नन्ही परी, बिग बॉस 17 से संवरेगा रिया चक्रवर्ती का करियर!

टेलीविजन की दुनिया के लिए ये हफ्ता काफी हलचल भरा रहा है. गणेश चतुर्थी के मौके पर दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर बेटी का जन्म हुआ है. दूसरी ओर प्रेग्नेंट रुबीना इंडिया वापस आते ही ट्रोल होने लगी हैं. रिया चक्रवर्ती बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकती हैं.

Advertisement
X
दिशा परमार, राहुल वैद्य, रिया चक्रवर्ती
दिशा परमार, राहुल वैद्य, रिया चक्रवर्ती

आए दिन टेलीविजन इंडस्ट्री से कोई ना कोई बड़ी और शॉकिंग खबर सामने आती रहती है. ये हफ्ता भी टीवी की दुनिया के लिए बेहद हलचल भरा रहा. गणेश चतुर्थी के मौके पर राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर बेटी का जन्म हुआ. दूसरी ओर रुबीना दिलैक को उनकी प्रेग्नेंसी के लिए काफी ट्रोल किया गया. वहीं एल्विश यादव ने भी बिग बॉस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जानते हैं कि इस हफ्ते की टीवी की बड़ीं खबरें. 

Advertisement

पिता बने राहुल वैद्य 
राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव स्टोरी जगजाहिर है. राहुल ने दिशा को बिग बॉस हाउस में प्रपोज किया था. सिंगर ने शो से बाहर आते ही 2021 में अपनी लेडी लव संग शादी रचा ली. शादी के दो साल बाद वो पापा भी बन चुके हैं. राहुल का अरमान था कि उन्हें शादी के बाद पहले बेटी हो. हुआ भी वैसा ही गणेश चतुर्थी के मौके पर कपल के घर लक्ष्मी आई. दिशा को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और 23 सितंबर राहुल के बर्थडे पर घर पर नन्ही राजकुमार का वेलकम हुआ. 

ट्रोल हो रही हैं रुबीना
रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. पिछले हफ्ते उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म की थी, जिसके बाद से वो लगातार ट्रोल होने लगी हैं. असल में शुरुआत में उन्होंने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर छिपाई. कंफर्म करने के बाद वो लगातार बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस हफ्ते उन्हें मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने काफी टाइट कपड़े पहने थे, जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई. 

Advertisement

बिग बॉस ने एल्विश को नहीं दिए पैसे 
हाल ही में एल्विश यादव, शहनाज गिल के चैट शो पर पहुंचे थे. इस दौरान मजाक-मजाक में शहनाज ने उनसे कहा- आपके पास इतने सारे फोन्स हैं. चौथा फोन कब खरीद रहे हैं? इस पर एल्विश ने जवाब देते हुए कहा- मैं अपना चौथा फोन तब खरीदूंगा जब 'बिग बॉस ओटीटी 2' की प्राइज मनी 25 लाख रुपये मिल जाएंगे. यूट्यूबर का जवाब सुनकर शहनाज शॉक्ड हो गईं और कहा कि ये गलत बात है. 

दीपिका कक्कड़ ने दिखाया बेटे का चेहरा 
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा रुहान 21 सितंबर को तीन महीने का हो चुका है. इस मौके पर कपल ने घर पर छोटा सा सेलिब्रेशन रखा. इसके साथ ही रुहान का फेस भी रिवील किया. शोएब ने फैंस से वादा किया था कि वो जल्द ही अपने बेटे को कैमरे के सामने लाएंगे. इस वीक उन्होंने अपना ये वादा पूरा कर दिया. 

बिग बॉस में दिखेंगी रिया चक्रवर्ती? 
रिया चक्रवर्ती को लेकर नई अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोडीज के बाद रिया चक्रवर्ती बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकती हैं. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो के लिए रिया को अप्रोच किया है. बात बनने पर वो शो में नजर आ सकती हैं. इस सीजन अंकिता लोखंडे भी बिग बॉस हाउस में अपना गेम खेलती दिखेंगी. वहीं अगर रिया भी आती हैं, तो सुशांत सिंह राजपूत की दोनों एक्स को साथ देखना दिलचस्प होने वाला है. 

Advertisement

अब तक के लिए इतना ही. नई टीवी अपडेट्स के साथ अगले हफ्ते फिर हाजिर होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement