scorecardresearch
 

अर्जुन बिजलनी और नेहा संग स्पॉट हुए राहुल-दिशा, देखें तस्वीर

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी बेहद ग्रैंड रही थी. कपल का 3 दिन तक फंक्शन चला था. दोनों की शादी में टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सितारें शामिल हुए थे. अब अर्जुन बिजलानी ने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी नेहा और राहुल-दिशा दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
अर्जुन बिजलानी संग राहुल-दिशा
अर्जुन बिजलानी संग राहुल-दिशा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जुन बिजलानी संग नजर आए राहुल-दिशा
  • बिग बॉस में किया राहुल ने दिशा को प्रपोज
  • 16 जुलाई 2021 में लिए कपल ने सात फेरे

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी बेहद ग्रैंड रही थी. कपल का 3 दिन तक फंक्शन चला था. दोनों की शादी में टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सितारें शामिल हुए थे. अपनी शादी के बाद दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपना हर पल फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. कपल को हाल ही में अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी के साथ घूमते हुए देखा गया. मालूम हो, राहुल और अर्जुन की मुलाकात खतरों के खिलाड़ी 11 में हुई थी और दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

Advertisement

अर्जुन बिजलानी संग नजर आए राहुल-दिशा

अर्जुन ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उनकी यह पिक्चर सभी को बेहद पसंद आ रही है साथ ही उनके फैंस सभी को एक साथ देखकर काफी खुश हैं. नई दुल्हन दिशा तस्वीर में अपना चूड़ा फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. दिशा का कैजुअल लुक सभी को बेहद लुभा रहा है. फोटो में देखा जा सकता है दिशा और राहुल ने ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट कैरी किया हुआ है. 

हाल ही में, राहुल और दिशा की शादी का 1 हफ्ता पूरा होने की खुशी में दोनों ने अपने घर पर सेलिब्रेशन किया इस दौरान दोनों ने केक भी कट किया था. इस दौरान राहुल ने अपनी सिंगिंग से सभी का दिल भी जीता.  

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस यशिका रोड एक्सिडेंट में घायल, दोस्त की मौके पर ही मौत

Advertisement

दिशा और राहुल की शादी 15 जुलाई से हल्दी, मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हुई थी. जोड़े ने अपनी शादी के बाद संगीत सेरेमनी का भी आयोजन किया, जिस दौरान उन्होंने इसका पूरा आनंद लिया. संगीत में राहुल के दोस्तों अली गोनी और अन्य भी नजर आए. टेलीविजन इंडस्ट्री के कई लोकप्रिय चेहरे और बीबी 14 के कंटेस्टेंट्स शामिल हुए जैसे राखी सावंत, पवित्रा पुनिया, एजाज खान, विकास गुप्ता, विंदू दारा सिंह, सोनाली फोगट, अली गोनी, जैस्मिन भसीन.

Pornography Case: पुलिस ने गहना वशिष्ठ को भेजा पूछताछ का समन, बोलीं- भोपाल में हूं

बिग बॉस में किया राहुल ने दिशा को प्रपोज

बिग बॉस 14 के घर में प्रवेश करने से पहले राहुल और दिशा दोस्त थे, लेकिन घर के अंदर कुछ दिन बिताने के बाद, राहुल को दिशा के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ और उन्होंने उन्हें नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया. वैलेंटाइन्स डे पर दिशा ने बीबी 14 के घर में एंट्री की और उनके प्रपोजल को स्वीकार किया.

 

Advertisement
Advertisement