scorecardresearch
 

राहुल वैद्य-दिशा परमार का वेडिंग सॉन्ग रिलीज, इमोशन्स से भरा है Matthe Te Chamkan

राहुल और दिशा की शादी के इस मुबारक मौके पर एक ऑडियो ट्रैक भी रिलीज किया गया है. गाने को राहुल वैद्य के यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसे Shreyas Puranik ने रिक्रिएट किया है. ऐश्वर्या भंडारी और राहुल वैद्य ने इस गाने को गाया है.

Advertisement
X
राहुल और दिशा
राहुल और दिशा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 14 ने दिया राहुल को नेम-फेम
  • दिशा और राहुल की जोड़ी है फैंस की फेवरेट
  • साथ में दो म्यूजिक वीडियो में आ चुके हैं नजर

सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार के लिए आज का दिन बेहद खास है. दोनों 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी के फंक्शन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दोनों की शादी के इस मुबारक मौके पर एक ऑडियो ट्रैक भी रिलीज किया गया है. गाने को राहुल वैद्य के यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है.

Advertisement

राहुल वैद्य की शादी के दिन रिलीज हुआ ये गाना
इस सॉन्ग का टाइटल है Matthe Te Chamkan. ये एक पंजाबी लोक गीत है. इसे Shreyas Puranik ने रिक्रिएट किया है. ऐश्वर्या भंडारी और राहुल वैद्य ने इस गाने को गाया है. गाना काफी मीनिंग फुल और राहुल और दिशा के प्यार और शादी की फीलिंग्स से भरा हुआ है. Saaveri Verma ने इसके लिरिक्स लिखे हैं.

राहुल वैद्य की शादी में खूबसूरत दिखना चाहती हैं अर्शी खान, खरीदा 7 लाख का लहंगा!

यहां देखें सॉन्ग

रुबीना दिलैक का गॉर्जियस फोटोशूट, हाई पोनी-न्यूड मेकअप से पूरा किया लुक

 
राहुल और दिशा की बात करें तो दोनों लंबे समय से साथ में हैं. बिग बॉस 14 ने उनके लव अफेयर को चर्चा में ला दिया. राहुल वैद्य ने नेशनल टीवी पर दिशा को प्रपोज किया. इसके बाद से दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहा है. अब दोनों ने अपने प्यार को शादी का नाम दे दिया है. राहुल और दिशा की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज 14 तारीख से ही शुरू हो गई थीं. मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए. अब उनकी शादी के फंक्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. 

Advertisement

शादी के लिए दिशा ने लाल रंग का जोड़ा कैरी किया है. वहीं इसके साथ उन्होंने हैवी जलूरी टीमअप की और मेकअप न्यूड रखा. दिशा दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखीं. वहीं राहुल ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी, जिसमें वो हैंडसम दिखे. 
 

 

Advertisement
Advertisement